पंजाब में कैन बियर और देसी शराब होंगी सस्ती
Advertisement

पंजाब में कैन बियर और देसी शराब होंगी सस्ती

पंजाब में नई आबकारी नीति से कैन बियर और देसी शराब सस्ती होगी। इस नीति के जरिये सरकार की 2015-16 में 5,040 करोड़ रुपये के राजस्व पर नजर है जो चालू वित्त वर्ष में 4,680 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

चंडीगढ़ : पंजाब में नई आबकारी नीति से कैन बियर और देसी शराब सस्ती होगी। इस नीति के जरिये सरकार की 2015-16 में 5,040 करोड़ रुपये के राजस्व पर नजर है जो चालू वित्त वर्ष में 4,680 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां कहा कि हालांकि राजस्व में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है लेकिन पंजाब में बनी औसत दर्जे की शराब तथा देश में बनी विदेशी शराब के न्यूनतम समर्थन मूल्य को उसी स्तर पर रखा गया है जो चालू वर्ष में है। उसने कहा कि नीति का जोर ग्राहकों को सस्ती दर पर अच्छी गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराने पर है।

Trending news