कश्मीर घाटी में बारिश, बर्फबारी का पूर्वानुमान
Advertisement

कश्मीर घाटी में बारिश, बर्फबारी का पूर्वानुमान

कश्मीर में व्याप्त शुष्क मौसम के खत्म होने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में कुछ दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

कश्मीर घाटी में बारिश, बर्फबारी का पूर्वानुमान

श्रीनगर : कश्मीर में व्याप्त शुष्क मौसम के खत्म होने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में कुछ दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

26 जनवरी से दो दिनों तक घाटी में छिटपुट बारिश की संभावना के बीच मौसम विभाग ने 28 जनवरी से छिटपुट से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

उन्होंने बताया कि महीने के आखिर में चिल्लईकलां के समापन पर क्षेत्र में खासकर घाटी के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है।

अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, लद्दाख क्षेत्र के करगिल में रात का तापमान दो डिग्री नीचे गिरकर माइनस 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पास के लेह शहर में तापमान बीती रात की तुलना में एक डिग्री की मामूली बढ़त के साथ माइनस 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में भी रात के तापमान में गिरावट देखी गई और पारा माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 7.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में यह माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले चार दिनों से इन जगहों पर पारे में बढ़ोत्तरि का चलन देखा जा रहा है।

Trending news