पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में आसिया अंद्राबी के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में आसिया अंद्राबी के खिलाफ मामला दर्ज

पाकिस्तान दिवस के मौके पर सोमवार को कथित रूप से पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत आज मामला दर्ज किया गया।

श्रीनगर: पाकिस्तान दिवस के मौके पर सोमवार को कथित रूप से पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत आज मामला दर्ज किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ अंद्राबी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून की धारा 13 के तहत नौहट्टा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।’ उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेता द्वारा सोमवार को कथित रूप से पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आसिया को गिरफ्तार किया जाएगा, अधिकारी ने कहा, ‘ इस मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।’ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आसिया ने 23 मार्च को पाकिस्तान का झंडा लहराया था और उसका राष्ट्रगान गाया था जिसके बाद इस संबंध में विवाद पैदा हुआ था।

 

Trending news