कोरोना वायरस (Coronavirus) हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है और लोगों की जान ले रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के नए मामले 85 हजार से भी ज्यादा हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है और लोगों की जान ले रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के नए मामले 85 हजार से भी ज्यादा हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकडा 59 लाख से ऊपर पहुंच गया है. इस बीच पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
पिछले 24 घंटों का अपडेट:
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 1089 लोगों की जान चली गई. अब तक की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,03,932 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 93,379 हो चुका है.
रिकवरी में तेजी
कोरोना से पीड़ित 93,420 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें कोरोना मुक्त (Corona Free) घोषित कर दिया गया है. इस समय देश भर में कोरोना से रिकवरी रेट 82.14 % है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6.36% है.
7 करोड़ से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग
सरकार बड़े पैमामे पर टेस्टिंग (Corona Testing) में लगी हुई है. अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. 25 सितंबर तक 7,02,69,975 सैम्पल की जांच हो चुकी है. अकेले पिछले 24 घंटों में 13,41,535 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
VIDEO