BJP की फासीवादी सोच को दिखाता है प्रकाश जावड़ेकर का बयान: ओवैसी
topStories1hindi491330

BJP की फासीवादी सोच को दिखाता है प्रकाश जावड़ेकर का बयान: ओवैसी

जावड़ेकर ने कहा था कि ये लोग कोई विकल्प नहीं देने जा रहे हैं और देश में ‘ऐसी स्थिति है कि अगर मोदी नहीं हों तो फिर अराजकता होगी.'

BJP की फासीवादी सोच को दिखाता है प्रकाश जावड़ेकर का बयान: ओवैसी

हैदराबाद: एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है’ वाले बयान के लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सोमवार को जमकर खिंचाई की. ओवैसी ने कहा कि यह बयान भाजपा के ‘ठेठ फासीवादी सोच और विचार' को दिखलाता है. उन्होंने कहा कि देश गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री चाहता है. उन्होंने कहा कि यह होने जा रहा है और जैसे ही यह होगा, वैसे ही संघ और भाजपा में अराजकता और अफरा-तफरा मच जाएगी.


लाइव टीवी

Trending news