ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सैंकड़ों किसानों की मौत के बाद कहते हैं तपस्या में कमी रही
Advertisement
trendingNow11032326

ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सैंकड़ों किसानों की मौत के बाद कहते हैं तपस्या में कमी रही

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना कहा कि मोदी देश के सबसे बड़े एक्टिंग बाज हैं, गनीमत है राजनीति में आ गए वरना फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता!

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज प्रधानमंत्री हैं. ओवैसी ने आगे कहा, 'गनीमत है कि वे पॉलिटिक्स में आ गए वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता! सारे अवॉर्ड तो मोदी जी जीत जाते. किसानों के तीनों कानून वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने क्या कहा कि मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े एक्टिंगबाज हैं.'

  1. ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 
  2. पीएम मोदी को कहा- सबसे बड़े नौटंकीबाज
  3. पीएम की इमेज से जोड़ा कानूनों का मुद्दा

पीएम मोदी को कहा एक्टर

UP में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ओवैसी बाराबंकी में बोल रहे थे और उन्होंने कहा 'हाय मोदी जी! क्या एक्टिंग करते हो, आपने कहा हमारी तपस्या में कमी थी, अरे 750 किसान मर गए फिर भी किसानों ने अपनी जमीन नहीं छोड़ी. डटे रहे, तपस्या उसे कहते हैं और आप कहते हैं कि मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई. अरे मोदी जी एक्टिंग करते हो आप, अरे मोदी जी खुद को हीरो बनाने में आप कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हो. हर चीज अपने पर ले लेते हैं. मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई. अरे कौन सी तपस्या करी आपने? 300 एमपी के ऊपर आपने गलत काले कानून बना दिए, आपने उन किसानों पर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. कहीं खालिस्तानी तो कहीं ISI का एजेंट है, पैसा आता है, अरे सब बकवास. अरे इसके बाद फिर देख लिया कि मेरी इमेज में कमी आ रही है, मेरे खिलाफ है, तो मोदी ने महसूस कर लिया कि मुझे किसानों का दुश्मन करार दिया जाएगा और आखिर मोदी ने 2024 के चुनाव के लिए कानून वापस ले लिया.'

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गहलोत सरकार का कैबिनेट विस्तार, इन मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

पीएम की इमेज से जोड़ा कानूनों का मुद्दा

ओवैसी का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर हो रहे आंदोलन से उनका (मोदी जी का) परसेप्शन खराब हो रहा था और साथ ही साथ उन्हें यह भी अनुमान था कि चुनाव में इसका सियासी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसीलिए मजबूरी में इस कानून को वापस लेने का ऐलान किया है. ओवैसी ने स्पष्ट किया कि CAA और NRC भी असंवैधानिक है और उसे भी सरकार को वापस लेना चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि अब इसे लेकर भी आंदोलन देश में शुरू हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: हैदरपोरा एनकाउंटर को को PDP ने बताया फर्जी, महबूबा ने की ये बड़ी मांग

लखीमपुर की घटना का जिक्र करते ओवैसी ने कहा कि दरअसल केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रीमंडल से पीएम इसलिए नहीं हटा रहे हैं क्योंकि अपर कास्ट का वोट चाहिए. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news