ऑक्सफॉर्ड कोविड-19 टीका परीक्षण, डीसीजीआई का भारतीय सीरम संस्थान को निर्देश
Advertisement
trendingNow1746191

ऑक्सफॉर्ड कोविड-19 टीका परीक्षण, डीसीजीआई का भारतीय सीरम संस्थान को निर्देश

सोमानी (Somani) ने कंपनी से यह भी कहा है कि वह भविष्य में परीक्षण के लिए नयी भर्तियां करने से पहले उनके कार्यालय (DCGA) से पूर्वानुमति के लिये ब्रिटेन (Britain) और भारत (India) में डाटा एंड सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड (DSMB) से मिली मंजूरी जमा कराए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारतीय सीरम संस्थान (Indian Serum Institute) से कहा है कि वह दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) द्वारा दूसरे देशों में ऑक्सफॉर्ड कोविड-19 टीके का परीक्षण रोके जाने के मद्देनजर के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिये नए उम्मीदवारों की भर्ती को अगले आदेश तक रोक दे.

  1. परीक्षण के दौरान अभी तक टीका लगवा चुके लोगों की सुरक्षा निगरानी बढ़ेगी 
  2. 9 सितंबर को एसआईई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था 
  3. दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिये नए उम्मीदवारों की भर्ती

सुरक्षा निगरानी बधाई जाये
महानियंत्रक डॉक्टर वी जी सोमानी (Controller General of Doctor VG Somani) ने शुक्रवार को एक आदेश में भारतीय सीरम संस्थान (Indian Serum Institute) से यह भी कहा कि परीक्षण के दौरान अभी तक टीका लगवा चुके लोगों की सुरक्षा निगरानी बढ़ाए. साथ ही योजना और रिपोर्ट पेश करे. 

ये भी पढ़ें- Exclusive: रिया की ड्रग्स स्टोरी के '5 नशेबाज'! सबसे बड़ा नाम 'सारा अली खान'

भविष्य में नौकरी के लिए मंजूरी 
आदेश के अनुसार, सोमानी ने कंपनी से यह भी कहा है कि वह भविष्य में परीक्षण के लिए नयी भर्तियां करने से पहले उनके कार्यालय (DCGA) से पूर्वानुमति के लिये ब्रिटेन (Britain) और भारत में डाटा एंड सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड (DSMB) से मिली मंजूरी जमा कराए.

डीसीजीए ने एस्ट्राजेनेका द्वारा दूसरे देशों में टीके का परीक्षण रोके जाने के बारे में जानकारी नहीं देने को लेकर नौ सितंबर को एसआईई (SIE) को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. (इनपुट भाषा)

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news