भारतीय सेना से डरी ISI ने बदला पैंतरा, बर्फबारी में आतंकी घुसपैठ के लिए बनाया ये प्लान
Advertisement

भारतीय सेना से डरी ISI ने बदला पैंतरा, बर्फबारी में आतंकी घुसपैठ के लिए बनाया ये प्लान

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक तंगधार, केरन और Machhal सेक्टर के नजदीक PoK के इलाकों में लश्कर और जैश के आतंकियों के बड़े ग्रुप्स की मौजूदगी देखी गयी है. जिसमें केरन से सटे PoK के इलाके में 54, और तंगधार से सटे PoK के इलाके में 21 आतंकियों के ग्रुप को देखा गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल और जम्मू से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर सर्दियों के दौरान भी बड़ी संख्या में घुसपैठ कराने की साजिश रची जा रही है. ज़ी न्यूज़ (Zee News) को मिली जानकारी के मुताबिक एलओसी (LoC) के नजदीक लॉन्चिंग पैड पर 252 के करीब आतंकियों के होने की खबर है. 

  1. पाकिस्तान की नई साजिश डिकोड
  2. खुफिया एजेंसी ने बनाया ये नया प्लान
  3. घुसपैठ के 5 नए रास्तों का खुलासा

'पाक' की नापाक कोशिश जारी

देखा जाए तो LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना और BSF की कड़ी सख्ती के चलते आतंकियों के लिए अब घुसपैठ करना इतना आसान नहीं रहा. इसके बावजूद सीमा पार से गाइड और OGW की मदद से आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल कराने की नापाक कोशिशें लगातार जारी हैं. खुफिया रिपोर्ट्स में जिन 252 आतंकवादियों के होने की बात कही गई है उनमें से 85 आतंकी इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए जम्मू (Jammu) में दाखिल होने की कोशिश में है.

अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर सक्रिय

वहीं 140 आतंकियों के अलग-अलग ग्रुप को LoC के पास बने लॉन्चिंग पैड पर देखा गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मछल, तंगधार और केरन सेक्टर के नजदीक PoK के इलाकों में लश्कर और जैश के आतंकियों के बड़े ग्रुप्स की मौजूदगी देखी गयी है. जिसमें केरन से सटे PoK के इलाके में 54, मछल में 22 और तंगधार से सटे PoK के इलाके में 21 आतंकियों के ग्रुप को देखा गया है जो घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

जम्मू में पुंछ की सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाके में 37 आतंकियो का एक बड़ा ग्रुप देखा गया है जो जम्मू में दाखिल होने की फिराक में हैं.

ये भी पढ़ें- 

ऐप का इस्तेमाल

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कुछ महीनों से गिरफ्तार 27 से ज्यादा आतंकियों और उनके मददगारों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि आतंकी POK से घुसपैठ के लिए Apps का इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस ऐप में घुसपैठ के रास्तों की जानकारी और नेविगेशन सिस्टम अपलोड किये जाते हैं.

आतंकियों को नए नए रास्ते से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने में OGW करते हैं मदद. NIA सूत्रों के मुताबिक 27 गिरफ्तार किए गए OGW/Terrorist ने 5 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ के नए रूट (Route) की जानकारी दी है.

घुसपैठ के नए रास्ते

घुसपैठ के जिन पांच रास्तों का खुलासा OGW ने किया है. उनमें PoK से कलाकोट, PoK से ब्राल गली, निकेल से मनजोत, PoK से कास नाला और PoK से गुरसैन का रूट शामिल है.

बालाकोट में हुए इंडियन एयर फोर्स के Airstrike के दौरान भी जैश ए मोहम्मद के बालाकोट के कैम्प में ऐसे कंट्रोल रूम की जानकारी आयी थी जिसमें ये खुलासा हुआ था कि आतंकियो को घुसपैठ के लिए App के जरिये मदद की जा रही है.

खुफिया रिपोर्ट से खुलासा

वहीं खुफिया रिपोर्ट से हुए खुलासे के मुताबिक LoC और IB के पास बने लॉन्च पैड पर ग्लाइडर के जरिये आतंकी और विस्फोटक भेजने की नापाक साजिश रची जा रही है. इसके साथ ही ISI आतंकियों को सिंगल राइडर वाले ग्लाइडर भी मुहैया करा रही है .इन ग्लाइडर्स के जरिये 20 Kg तक विस्फोटक और हथियारों को भेजा जा सकता है.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लॉन्चिंग पैड से लॉन्च किये जाने वाले ये ग्लाइडर 600 मीटर से लेकर 1200 मीटर तक अंदर तक भेजे जा सकते है. ISI आतंकियों को जो ग्लाइडर मुहैया करा रही है वो 50 से 100 मीटर उंचाई तक उड़ सकते हैं.

'आठ हजार से ज्यादा आतंकवादी'

ड्रोन्स के जरिये हथियारों को भेजने की साज़िश के बाद अब ग्लाइडर्स का इस्तेमाल की खुफिया जानकारी मिली है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान की मदद के लिए पाक से गये LeT और JeM के 8000 से ज़्यादा आतंकियों को POK के आतंकी कैंप में रुकवाने के इंतजाम किए गए थे. एजेंसियों को शक है कि इन आतंकियों को POK के रास्ते से कश्मीर (Kashmir) में दाखिल कराया जा सकता है.

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल सितंबर महीने में PoK के मुज्जफराबाद में ISI ने लश्कर, जैश समेत कई आतंकियो के टॉप कमांडर्स के साथ बैठक की थी जिसमें जम्मू कश्मीर में पुलिस, सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम लोगों को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी.

LIVE TV

 

Trending news