LAC विवाद सुलझने के आसार, लेकिन पाकिस्तान बेचैन, रचने लगा नई साजिश
Advertisement
trendingNow1784683

LAC विवाद सुलझने के आसार, लेकिन पाकिस्तान बेचैन, रचने लगा नई साजिश

सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पीओके में पिछले कुछ  दिनों में असामान्य रूप से आतंकवादी और पाकिस्तान की सेना सक्रिय है. लगभग 50 आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के मछिल सेक्टर में घुसपैठ की तैयारी में हैं. 

चार दिन पहले उत्तरी सेना कमांडर ने एलओसी का दौरा किया और चौकसी का जायजा लिया है.

नई दिल्ली: चीन के साथ भारत का सीमा विवाद (LAC Standoff)) सुलझने की राह नजर आ रही है. एलएसी पर तैनात भारतीय सैनिकों की वापसी शुरू होने की संभावना है. ऐसे में बौखलाया हुआ पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर में नया मोर्चा खोलने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पीओके में नए सिरे से आतंकवादियों और सेना को सक्रिय कर दिया है. अचानक घुसपैठ और सीमा पार से गोलाबारी की घटनाओं में तेजी आ गई है. भारतीय सेना को पाकिस्तान की तरफ से किसी बड़ी हरकत का अंदेशा है, इसलिए सतर्कता बढ़ा दी गई है. 

  1. चार दिन पहले उत्तरी सेना कमांडर ने एलओसी का दौरा किया 
  2. पाकिस्तान कश्मीर में भारत के खिलाफ नई तैयारियों में जुटा
  3. पाकिस्तानी सेना की हरकतें अचानक बढ़ गईं हैं

चार दिन पहले उत्तरी सेना कमांडर ने एलओसी का दौरा किया और चौकसी का जायजा लिया है. पाकिस्तान को पिछले 6 महीने से इस बात से बड़ी राहत मिल रही थी कि भारतीय सेना लद्दाख में चीन के साथ उलझी हुई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से चीन और भारत के बीच सैनिकों की वापसी को लेकर बन रही सहमति के बाद इस तनाव के बहुत जल्द खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान कश्मीर के मोर्चे पर भारत के खिलाफ नई तैयारियों में लग गया है. 

पीओके में आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना सक्रिय
सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पीओके में पिछले कुछ  दिनों में असामान्य रूप से आतंकवादी और पाकिस्तान की सेना सक्रिय है. लगभग 50 आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के मछिल सेक्टर में घुसपैठ की तैयारी में हैं और इन्हें मछिल के सामने उनके लॉन्च पैड पर एकत्र किया गया है. पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों में कई बार यहां बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश करता रहा है. 8 नवंबर को हुई एक ऐसी ही कोशिश में 3 आतंकवादी मारे गए लेकिन बीएसएफ के एक कांस्टेबल, दो सैनिकों और एक कैप्टन को वीरगति मिल गई. 

कारगिल और द्रास के दूसरी तरफ गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सेना की हरकतें इस बीच अचानक बढ़ गईं हैं. खुफिया एजेंसियों ने पिछले कुछ दिनों में सैनिकों और गाड़ियों का एक जगह से दूसरी जगह जाने को कई बार नोट किया है. पाकिस्तान लद्दाख तक सालभर यातायात चालू रखने के लिए बनाई गई रोहतांग पास के नीचे से अटल टनल के खुलने से भी परेशान है. इस नए रास्ते के खुलने से कारगिल-द्रास सहित सारे लद्दाख तक किसी भी मौसम में बहुत कम समय में पहुंचा जा सकता है.  

स्कार्दू एयरबेस में एयर डिफेंस के नए हथियार तैनात
ZEE NEWS ने आपको जून में बताया था कि पीओके स्कार्दू एयरबेस पर चीनी फाइटर एयरक्राफ्ट तैनात हो रहे हैं. ताजा खबरों के मुताबिक स्कार्दू एयरबेस में चीन की मदद से एयर डिफेंस के नए हथियार तैनात किए जा रहे हैं. पहले ही ये खबरें आ चुकी हैं कि स्कार्दू एयरबेस में अतिरिक्त रन वे बनाया जा रहा है और पुराने रन वे को बढ़ाया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे चीन के फाइटर जेट के लिए बेस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. 

इन खबरों के बाद भारतीय सेना ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. 9 नवंबर को उत्तरी सेना कमांडर ले. जनरल वाइ के जोशी ने पुंछ और राजौरी की फॉरवर्ड चौकियों का दौरा किया. जनरल जोशी ने एलओसी पर सेना की तैयारियों का जायजा लिया और घुसपैठ को रोकने के लिए तैयार की गई काउंटर इंसर्जेंसी ग्रिड की जांच की. भारतीय सेना कश्मीर में आतंकवाद को काफी हद तक खत्म कर चुकी है. इस समय घाटी में कोई बड़ा आंतकवादी नहीं है और आम कश्मीरी आतंकवादियों के खिलाफ खड़ा हुआ है. हाल ही में कई आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news