लॉकडाउन का पर्यावरण प्रदूषण पर काफी अच्छा असर पड़ा है.
कोरोना वायरस के खौफ को दरकिनार कर दिया जाए तो लॉकडाउन का पर्यावरण प्रदूषण पर काफी अच्छा असर पड़ा है. इसके चलते अब हवा बिल्कुल शुद्ध होती नजर आ रही है. इतना ही नहीं दूर-दूर के प्राकृतिक दृश्य बड़े ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं और खासकर तब जब बारिश के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाता है. अब दूरदराज के इलाकों से वह सब भी दिखाई देने लगता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
ऐसे में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अब बर्फ से ढकी पहाड़ियों की पर्वत श्रृंखला का प्राकृतिक, नैसर्गिक, आलौकिक और अद्भुत दृश्य भी दिखाई देने लगा है.
तस्वीरें देखिए लगता ही नहीं कि यह सहारनपुर से खींची गईं खूबसूरत पहाड़ियों की हैं. इन तस्वीरों में गंगोत्री की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. 100 किलोमीटर दूर यह गंगोत्री की पहाड़ियां सहारनपुर से दिखाई देंगी वह भी बर्फ से ढकी हुई इसकी कल्पना मात्र भी किसी को ना थी.
इस खूबसूरत दृश्य को आयकर विभाग के अधिकारी दुष्यंत कुमार ने अपनी पत्नी के साथ अपने ही घर की छत से कैमरे में कैद किया. अब यह तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़