अमेरिका ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला
Advertisement
trendingNow1564994

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

नवनियुक्त अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क टी. एस्पर ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है 

फाइल फोटो-Reuters

नई दिल्ली: नवनियुक्त अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क टी. एस्पर ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से निपटाने की आवश्यकता है. राजनाथ सिंह ने एस्पर को उनकी नियुक्ति पर बधाई देने के लिए टेलीफोन किया था, जिसके बाद बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही. जम्मू एवं कश्मीर को लेकर हुए नए हलात पर एस्पर ने भारत की स्थिति की तारीफ की और कहा कि राज्य से जुड़े सभी मुद्दे भारत का आंतरिक मामला है.

राजनाथ सिंह ने सीमा पार आतंकवाद और क्षेत्र में शांति को लेकर किए जा रहे अमेरिकी प्रयासों की सहराहना की. इसके अलावा दोनों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने, आपसी संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.भारत और अमेरिका इस साल के अंत में पहली ट्राइ सर्विस ज्वाइंट एक्सरसाइज करने वाले हैं. इसके अलावा साल के अंत में ही अमेरिका में भारत और यूएस के रक्षा और विदेश मंत्री टू प्लस टू वार्ता को लकेर बैठक करने वाले हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news