पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
Advertisement
trendingNow1340042

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से देगवार और मलदलयान इलाकों से बिना उकसावे की गोलीबारी की गयी.

 भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और गोलीबारी की.   (फाइल फोटो)

श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को  क्रमश: पुंछ और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की अग्रिम चौकियों पर दो बार गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय बलों ने भी करारा जवाब दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से देगवार और मलदलयान इलाकों से बिना उकसावे की गोलीबारी की गयी.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया, ‘गोलीबारी बंद हो गयी है.’’ यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है.

भारतीय सेना की गोलीबारी से चार पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत, नदी में गिरा वाहन

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करने और जम्मू जिले के अरनिया में एस एच वे चौकी पर एक आतंकवादी को ढेर करने के बाद आईबी से लगे अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की. रविवार को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला किया.

Trending news