महाराष्ट्र सरकार ने पालघर के SP गौरव सिंह को छुट्टी पर भेजा, एडिशनल एसपी को दी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1678150

महाराष्ट्र सरकार ने पालघर के SP गौरव सिंह को छुट्टी पर भेजा, एडिशनल एसपी को दी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया है. 

 

फाइल फोटो

मुंबई: पालघर मामले (Palghar) पर मचे हंगामे के बाद पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का फैसला किया गया है. 

  1. छुट्टी पर भेजे गए पालघर के एसपी गौरव सिंह
  2. कल गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया था गडचिंचले गांव का दौरा
  3. एडिशनल एसपी को दी गई एसपी की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया है. 

गौरतलब है कि पिछले महीने लॉकडाउन के दौरान पालघर जिले के एक गांव में भीड़ ने दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीट की हत्या (लिंचिंग) कर दी थी. 

ये भी पढ़ें- रियाज नाइकू के खात्मे के साथ खत्म हुआ आतंक का ‘बुरहान वानी गैंग’, जानें कौन-कौन था इसमें शामिल

देशमुख गुरुवार को दिन में गडचिंचले गांव में गए थे जहां 16 अप्रैल की रात लिंचिंग की यह घटना हुई थी. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की थी. मंत्री ने कहा था कि यह घटना मानवता पर कलंक है.

देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा था, 'मैंने वहां जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद, ग्राम पंचायत के सदस्यों और अन्य से भेंट की. उसके बाद राज्य सरकार ने पालघर के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का फैसला लिया.'

मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया जाएगा. इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की अपराध शाख (सीआईडी) कर रही है और उसने 115 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

ये भी देखें- 

 

Trending news