पेरिस पर आतंकी हमले में हुई थी 130 लोगों की मौत, जानें क्या है आज का इतिहास
Advertisement
trendingNow1785166

पेरिस पर आतंकी हमले में हुई थी 130 लोगों की मौत, जानें क्या है आज का इतिहास

13 नवंबर 2015 को आतंकवादियों ने पेरिस को निशाना बनाया था. इन हमलों में 130 लोगों की मौत हुई थी और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: 13 नवंबर का दिन फ्रांस के लिए काफी दुखद है. 2015 में 13 नवंबर को आतंकवादियों ने पेरिस को निशाना बनाया था और फ्रांस की इस खूबसूरत राजधानी पेरिस के सीने पर कई जख्म दिए थे. आतंकवादियों ने तीन जगह बड़े हमलों को अंजाम दिया था. इन हमलों में 130 लोगों की मौत हुई थी और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

  1. पेरिस आतंकी हमले का दिन 13 नवंबर

    हमले में 130 लोगों की हुई थी मौत

    आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

फायरिंग और विस्फोट भी किए गए
13 नवंबर 2015 को सबसे घातक हमला बातेक्लां थिएटर और कंसर्ट हॉल पर किया गया था, जहां आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा लोगों को घेरकर गोलियां मारी थीं. यहां 80 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इसके अलावा दो रेस्तरां और एक स्टेडियम को भी निशाना बनाया गया था. इस दौरान गोलीबारी के साथ-साथ विस्फोट भी किए गए थे. देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-

1.    1780: पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का गुजरांवाला में जन्म. यह स्थान अब पाकिस्तान में है.

2.    1969: लंदन के एक अस्पताल में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया. क्वीन कार्लेट अस्पताल में शताब्दी में पहली बार एक साथ पांच बच्चों का जन्म.

3.    1971: अमेरिका के अंतरिक्ष यान मैरियर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगाया. यह पहला मौका था, जब पृथ्वी से भेजे गए किसी यान ने किसी दूसरे ग्रह का चक्कर   लगाया. करीब एक महीने बाद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह की साफ तस्वीरें दिखाई दीं.

4.    1979: एक साल तक बंद रहने के बाद ‘टाइम्स’ अखबार का प्रकाशन फिर से शुरू हुआ. दरअसल नई प्रौद्योगिकी की शुरुआत और अन्य मुद्दों पर प्रबंधन तथा यूनियनों के बीच विवाद के चलते अखबार का प्रकाशन रोक दिया गया था.

5.    1985: कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने से 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत.

6.    1997: सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाए.

7.    1998: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की. चीन के भारी विरोध के बावजूद यह मुलाकात तय कार्यक्रम के अनुसार हुई.

8.    2015: आतंकवादियों ने पेरिस पर घातक हमला किया. 130 लोगों की मौत, 350 से ज्यादा घायल.

9.    2019: भारतीय उच्चतम न्यायालय ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश का कार्यालय सार्वजनिक प्राधिकरण है और यह सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news