Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच कई बार गर्मागर्म बहस की घटना सामने आई है. मंगलवार को ताजा घटना में खरगे ने सत्ता पक्ष के सदस्यों पर हंसने का आरोप लगाते हुए धनखड़ को भी उनमें शामिल कर दिया. इसके बाद धनखड़ ने कहा, 'मैं हंस नहीं रहा हूं... मन दुखी है...'
Trending Photos
Jagdeep Dhankhar And Mallikarjun Kharge: संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में मंगलवार को एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच गर्मागर्म बहस की घटना सामने आई है. ऊपरी सदन में कांग्रेस के सदस्यों ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से आई तबाही का मुद्दा उठाया. इसके बाद चर्चा धनखड़-खरगे में बहस में तब्दील हो गई.
'क्यों हंस रहे हो भाई? मैं कुछ भी बोलता हूं, सब हंसते हैं...
वायनाड में भूस्खलन से तबाही मुद्दे पर बोलने खड़े हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा, 'सर ठीक है, आप जो मुनासिब समझें, वो बोलिए.... सर ये वायनाड के बारे में...' इतने में ही कुछ सदस्य हंसने लगे. इस पर खरगे ने पूछा, 'क्यों हंस रहे हो भाई? मैं कुछ भी बोलता हूं, साहब (सभापति) भी हंसते हैं और आप भी हंसते हैं...'
इस पर सभापति धनखड़ ने कहा, 'मैं हंस नहीं रहा हूं... मन दुखी है... सुबह पता चला कि दो दर्जन (हताहत) हैं, अब पता चल रहा है कि संख्या और भी बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री, सब सक्रिय हैं.'
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में और क्या-क्या कहा
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा, “आप लगातार हमें कह रहे हैं कि वायनाड में लैंडस्लाइड घटना को लेकर सरकार अलर्ट है. राहत और बचाव कार्य जारी है. ऐसे में मेरा आपसे सवाल है कि आप हमें इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं कि सरकार वहां स्थिति को सामान्य करने के लिए क्या कर रही है. मुझे लगता है कि अगर इस बारे में केंद्र सरकार जानकारी दे, तो ज्यादा बेहतर रहेगा. वहां राहत एवं बचाव कार्य किस स्तर पर जारी है, अब तक कितने लोगों को बचाया गया है, अब तक कितने लोग घायल हैं, मुझे लगता है कि इस बारे में आपकी जगह सरकार जानकारी दे, तो ज्यादा उचित रहेगा.”
खरगे के बयान पर खफा धनखड़ बोले- मैं समझ चुका हूं
खरगे के इस बयान पर जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं आपका कटाक्ष समझ चुका हूं, लिहाजा मेरी आपसे विनती है कि आप मुझे इस बारे में जानकारी ना दें और ना ही मुझे समझाएं कि मुझे क्या कहना है, क्या नहीं. कौन सी जानकारी मुझे सदन में देनी है और कौन सी नहीं, इस बारे में मेहरबानी कर मुझे आप मत बताइए. मेहरबानी कर आप लोकतंत्र के मंदिर में मर्यादित आचरण कीजिए. अपनी मर्यादा को पार मत कीजिए. आप मुझे कुल मिलाकर यही कहने का प्रयास कर रहे हैं ना कि मैं आपके नेता को बोलने दूं. ठीक है, आपकी बात समझ चुका हूं. मेहरबानी कर अब आप बैठ जाइए.”
धनखड़ ने कहा- सरकार पूरी तरह अलर्ट, खरगे ने किया कटाक्ष
वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना को लेकर जदीप धनखड़ ने सदन में कहा था कि केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. साथ ही वहां कैसे स्थिति को सामान्य बनाए जाए, इस दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं. धनखड़ के इसी बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कटाक्ष किया. सभापति ने इस पर एतराज जताते हुए उन्हें बोलने से रोका और बैठने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें - जब नाम ही जया अमिताभ बच्चन है तो... आज संसद में स्पीकर जगदीप धनखड़ ने सुना दिया
जेपी नड्डा ने कहा- केरल सरकार के साथ संपर्क में हैं पीएम मोदी
वायनाड भूस्खलन मुद्दे पर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के बड़े बयान के जवाब में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रभावित क्षेत्र में राहत का काम बेहतर तरीके से चले. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर चर्चा करने और सहायता का समन्वय करने के लिए केरल के मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं. सरकार का ध्यान आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करने और क्षेत्र में किसी भी तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए संसाधन जुटाने पर है.
ये भी पढ़ें - Parliament Session: खरगे जी, मैं उस स्तर तक नहीं आना चाहता... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की चेतावनी
वायनाड लैंडस्लाइड में 54 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
जानकारी के मुताबिक, वायनाड में लैंडस्लाइड में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले में तीन बच्चे भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वालों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने मृतकों के लिए दुख जताया और कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और मदद का भरोसा दिलाया है.