Pashupati Kumar Paras का LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय, पार्टी का संविधान भी बदल सकता है
Advertisement
trendingNow1922135

Pashupati Kumar Paras का LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय, पार्टी का संविधान भी बदल सकता है

Pashupati Kumar Paras As National President Of LJP: पशुपति कुमार पारस अपने गुट के संसदीय दल के नेता हैं. पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद का नियम है. इस बैठक में इसके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा. पार्टी के संविधान में बदलाव भी हो सकता है.

बाईं ओर पशुपति कुमार पारस और दाईं तरफ चिराग पासवान (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चल रहे घमासान के बीच आज दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है. एलजेपी (पारस गुट) एक्सक्यूटिव काउंसिल की बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

तय प्रक्रिया के तहत होगा LJP चीफ का चुनाव

बता दें कि एलजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. 11 बजे से 3 बजे तक अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए पर्चा भरा जाएगा. फिर 4 बजे तक नाम वापसी समय है. समय सीमा के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- सरकारी ऑफिसर ने अपने से कम उम्र की राज्यमंत्री के छुए पैर, मिली ये हिदायत

कार्यकारी अध्यक्ष को सौंपी गई चुनाव की जिम्मेदारी

जान लें कि एलजेपी के अध्यक्ष पद के चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह को सौंपी गई है. सूरजभान सिंह के कंकड़बाग स्थित आवास पर चुनाव प्रक्रिया होगी.

बदला जा सकता है पार्टी का संविधान

एलजेपी के अध्यक्ष पद पर चयन के बाद पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस अपने गुट के संसदीय दल के नेता भी हैं. पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद का नियम है. इस बैठक में इसके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा. पार्टी के संविधान में बदलाव भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- BJP MLA ने की शिकायत, राहुल गांधी, ओवैसी और स्वरा भास्कर पर रासुका लगाने की मांग

उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का विरोध कर रहे हैं. चिराग उन पर पार्टी पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी किसकी रहेगी, इस पर आखिरी फैसला चुनाव आयोग करेगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news