Ghaziabad Viral Video: BJP विधायक ने की शिकायत, राहुल गांधी, ओवैसी और स्वरा भास्कर पर पर रासुका लगाने की मांग
Advertisement
trendingNow1922113

Ghaziabad Viral Video: BJP विधायक ने की शिकायत, राहुल गांधी, ओवैसी और स्वरा भास्कर पर पर रासुका लगाने की मांग

Ghaziabad Viral Video Case: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर लोनी में बुजुर्ग की पिटाई मामले में सामाजिक सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से ट्वीट करने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ज‍िले के लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nand Kishor Gurjar) ने लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत की है.

रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर लोनी में बुजुर्ग की पिटाई मामले में सामाजिक सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम बुजुर्ग को कुछ युवक पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना 5 जून 2021 की है. इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम होने के कारण बुजुर्ग को पीटा जा रहा है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद यह पाया कि यह दो परिवारों की आपसी रंजिश का मामला है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया.

पुलिस जांच के बाद हो सकती है कार्रवाई

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो वायरल होने के मामले में बीजेपी विधायक ने तहरीर दी है और राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रासुका लगाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद कार्रवाई की जा सकती है.

सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने और पिटाई के मामले में  लोनी क्षेत्र के सपा नेता उम्मेद पहलवान (SP Leader Ummed Pahalwan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि उम्मेद पहलवान ने ही माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी. एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के मामले में उम्मेद पहलवान नाम के स्थानीय नेता पर भी मुकदमा दर्ज क‍िया गया है.

ट्विटर समेत 9 पर यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस

इससे पहले गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को ट्विटर (Twitter) और अन्य 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR against Twitter) दर्ज किया था. इन सभी पर धार्मिक भावना को भड़काने का आरोप लगाया गया है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news