Delhi Government issue SOP for Britain Passengers: अब तक 13 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ये संक्रमण लोगों में न फैले इसलिए सरकार ने ब्रिटेन से लौटने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन जरूरी कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) से बचाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनके अनुसार, ब्रिटेन (Britain) से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Report) होने पर भी 14 दिनों के लिए क्वारंटीन (Quarantine) में रहना होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर ही अपने खर्च पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले जो यात्री कोरोना से संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. जबकि, जांच में निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा.
ये भी पढ़ें:- Bird Flu: अब 7 दिन तक नहीं मिलेगा चिकन, इंदौर में दुकानें बंद
यात्रियों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और 7 दिन घर में आइसोलेशन में रहना होगा. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी विभागों को आदेश जारी कर ब्रिटेन से लौटने वाले यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने का आदेश दिया था. बताते चलें कि हाल ही में ब्रिटेन के लिए फ्लाइट सेवा को वापस बहाल कर दिया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:- बेकसूर कंडक्टर को फंसाने के मामले में 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR
दिल्ली में अबतक 13 लोग उसे नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जो ब्रिटेन में सामने आया. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जो सरकारी क्वारंटीन सेंटर में नहीं रहना चाहते हैं, उनके लिए अपने खर्च पर क्वारंटीन के लिए प्रशासन ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कुछ होटलों की पहचान की है. उन्होंने कहा कि जो इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन चुनेंगे, उन्हें दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर इलाके के तेरापंथ भवन में ले जाया जाएगा. वहीं लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के अलावा सरकार ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में क्वारंटीन सुविधा बनाई गई है.
LIVE TV