स्पेशल NIA कोर्ट ने 6 आतंकियों को दोषी करार दिया, 19 अगस्त को सजा पर फैसला
Advertisement

स्पेशल NIA कोर्ट ने 6 आतंकियों को दोषी करार दिया, 19 अगस्त को सजा पर फैसला

पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष NIA कोर्ट ने 16 में से 6 आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया है.

स्पेशल NIA कोर्ट ने 6 आतंकियों को दोषी करार दिया, 19 अगस्त को सजा पर फैसला

नई दिल्ली: स्पेशल NIA कोर्ट ने ISIS से जुड़े 6 आतंकवादी को दोषी करार दिया है.  NIA ने 9 दिसंबर 2012 को मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 16 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष NIA कोर्ट ने 16 में से 6 आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया. इनके नाम हैं-

1. मुदब्बीर मुस्ताक शेख
2. मोहम्मद शरीफ मोइनुद्दीन खान
3. आसिफ अली
4. मोहम्मद हुसैन खान
5. सैय्यद मुजाहिद
6. मोहम्मद अजहर खान

इनके अलावा एक अन्य आरोपी तौफीक ने कोर्ट के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. कोर्ट ने इन सभी को 6 अगस्त को आईपीसी की धारा 120 B, UAPA के सेक्शन 17, 18, 18B, 23, 38 और 40 साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 के सेक्शन 5 और 6 के तहत दोषी माना.

अदालत अब मामले में 19 अगस्त को सजा पर बहस फैसला सुनाएगी.

एनआईए का दावा है कि ये दोषी सीरिया में बैठे शफी अरमार के कहने पर सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की भर्ती कर रहे थे.

ये भी देखें-

Trending news