स्कॉटलैंड में भी है पटना, क्या आपको पता है इसके बसने और बिहार से कनेक्शन की कहानी?
Advertisement
trendingNow1979852

स्कॉटलैंड में भी है पटना, क्या आपको पता है इसके बसने और बिहार से कनेक्शन की कहानी?

Patna village in Scotland, Link found to Bihar: स्कॉटलैंड में भी पटना है, जिसका भारत के बिहार प्रांत की राजधानी पटना (Patna) से खासा नाता है. बिहार के लोग, उस पटना गांव के बारे में भले ही कम जानते हों लेकिन वहां के लोग पटना सिटी को बखूबी जानते हैं

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आपसे पूछा जाए कि पटना (Patna) कहां है तो आपका जवाब ये होगा कि पटना बिहार की राजधानी है. जो उत्तर भारत का एक प्रमुख शहर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटना नाम की एक जगह यूरोप (Europe) में भी है तो शायद आपको हैरानी हो, लेकिन ये सच है. ब्रिटेन (Britain) के नजदीक ग्लास्गो (Glasgow) से 72 किलोमीटर दूर स्कॉटलैंड (Scotland) में एक गांव बसा है. आप ये जानकर और भी हैरान रह जाएंगे कि इसका बिहार की राजधानी पटना (Bihar Capital Patna) से भी खास नाता है.

  1. स्कॉटलैंड में भी है पटना
  2. भारत के बिहार से नाता
  3. जानिए अनसुनी कहानी

भारत के पटना से समानता

स्कॉटलैंड का पटना गांव (Patna village of Scotland) बिहार की राजधानी पटना से करीब 10 हजार किलोमीटर दूर है. स्कॉटलैंड के पटना विलेज (Patna Village) और बिहार की राजधानी पटना सिटी (Patna City) में काफी कुछ समानता है. जैसे बिहार की राजधानी पटना गंगा नदी के किनारे यानी तट पर बसी है. उसी तरह स्कॉटलैंड का पटना गांव (Scotland's Patna Village) दून नदी के तट पर बसा है. बेशक अपने बिहार के लोग स्कॉटलैंड वाले पटना गांव के बारे में कम जानते हों लेकिन स्कॉटलैंड वाले पटना के लोग इंडिया के बिहार और उसकी राजधानी पटना को अच्छी तरह से जानते हैं.

 

ये भी पढ़ें- UK News: हनीमून मनाने Scotland के हिल स्टेशन गई थी महिला, वहां जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

'भारत के बिहार से इसलिए है नाता'

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1745 में एक मशहूर ब्रिटिश बिजनेस टाइकून, ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ भारत के बिहार आया था. यहां से उसने ब्रिटेन (Britain) के लिए भारी मात्रा में चावल (RICE) का निर्यात शुरू किया. उसका भाई जॉन फुलटन (John Fullarton) एक फौजी था जिसकी कुछ महीनों बाद ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) की सेना में बतौर मेजर जनरल के पद पर भारत के पटना में तैनाती हुई. अपने इंडियन सिटी पटना में ही 1774 में मेजर जनरल के घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम विलियम फुलटन रखा गया. विलियम का बचपन पटना में बीता था. जॉन फुलटन की मौत हो गई तो उनका परिवार वापस इंग्लैड (UK) लौट गया. 

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1000 रुपये में मिल रहा कई खूबियों वाला 354 करोड़ का बंगला! जानिए कैसे हो सकता है आपका?

मनाया जाता है बिहार दिवस

स्कॉटलैंड वाले पटना में बिहार दिवस (Bihar Day) धूमधाम से मनाया जाता है. आपको बता दें कि हर साल 22 मार्च को भारत में भी बिहार डे का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. तीन साल पहले स्कॉटलैंड के पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह में तत्कालीन इंडियन हाईकमिश्नर वाई के सिन्हा भी शामिल हुये थे. 

LIVE TV

 

Trending news