सिर्फ 1000 रुपये में मिल रहा कई खूबियों वाला 354 करोड़ का बंगला! जानिए कैसे हो सकता है आपका?
Advertisement
trendingNow1979746

सिर्फ 1000 रुपये में मिल रहा कई खूबियों वाला 354 करोड़ का बंगला! जानिए कैसे हो सकता है आपका?

5 Bedroom 35 Million Pound Mega-Mansion Lucky Draw: यूके (UK) में रेसकोर्स से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित सपनों के इस घर की कीमत किसी के भी होश उड़ा देगी. एक लिफ्ट, तीन गैरेज और पांच बेडरूम वाले इस महल जैसे घर का गार्डन भी बेहद खूबसूरत है.

फोटो क्रेडिट: (Jam Press/Omaze)

लंदन: यूके (UK) के एक पॉश इलाके में रेसकोर्स से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित 35 मिलियन पाउंड यानी करीब 354 करोड़ रुपये का मेगा मेंशन जो आम लोगों की पहुंच से बाहर है वो सिर्फ एक हजार रुपये में लोगों को मिल सकता है. दरअसल शहर में नेक काम के मकसद से चैरिटी के लिए एक आयोजन हो रहा है. इसलिए इसकी लकी ड्रा की टिकट 10 पाउंड स्टर्लिंग यानी आज की तारीख में सिर्फ 1,012 रुपये रखी गई है. 

  1. 354 करोड़ के घर में रहने का मौका
  2. 1 हजार रुपये की मिल रही है टिकट
  3. चैरिटी में दी जाएगी एक बड़ी रकम

मेगा मेंशन की खासियत

इस प्रॉपर्टी की बात करें तो पांच बेडरूम वाले इस मेंशन का गार्डन और उसका इंटीरियर सब कुछ उम्दा है. लक्ज़री फिनिशिंग वाली इस इमारत के भीतर आने की इजाजत हर किसी को नहीं है. इसके लाउंज में दाखिल होते ही आपको वीआईपी जैसा फील (अहसास) होता है. ये शानदार घर एस्कॉट रेसकोर्स से मात्र 10 मिनट की दूरी पर स्थित है. यहां बड़े-बड़े पिलर वाला प्रवेश द्वार है, जो विजिटर्स को एक सपनों की दुनिया में ले जाता है. इस घर में चार बड़े आलीशान कमरे (Bedroom Suites), एक लिफ्ट होने और तीन गैरेज भी है.

fallback

नेक काम में होगा इस्तेमाल

इस अभियान के तहत ओमेज़ (Omaze) फाउंडेशन को एक लाख पाउंड चैरिटी में दिये जाएंगे. ड्रा के टिकट 10 पाउंड से शुरू होते हैं. इस बार यूके के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट को भी मदद दी जाएगी. मुहिम से जुड़े सेलिब्रेटी ऑयरिश सिंगर रोनन कीटिंग ने अपने वीडियो इंटरव्यू में इसे 'सपनों का घर' करार देते हुए कहा, 'ये अविश्वसनीय है, क्या अद्भुत जगह है, मैं वहां जाने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.' 

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya के पास Luxury Cars का जबर्दस्त कलेक्शन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

पुराने साथियों के संपर्क में है सिंगर

सेलिब्रेटी सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि ये उनका एक आने वाला कार्यक्रम यानी दौरा है वो अभी भी अपने बॉयज़ोन बैंडमेट्स (Boyzone bandmates) के साथ व्हाट्सएप ग्रुप की चैट के जरिये संपर्क में हैं. लेकिन वो उनके साथ रीयूनियन नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, 'हम कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए अपना महत्वपूर्ण काम जारी रखने के लिए जितना संभव हो उतना पैसा जुटाने की उम्मीद करते हैं.

VIDEO

इस तरह खुली लोगों की किस्मत

मिरर में प्रकाशित खबर के मुताबिक ब्रिटेन में ये ऐसा पांचवा मिलियन पाउंड ड्रॉ है. इसके पहले सत्र में इयान गैरिक नाम के शख्स ने Cheadle Hulme में 10 करोड़ का घर जीता था. उस अभियान में कैंसर ट्रस्ट को करोड़ों रुपयों की मदद की गई थी. इसके दूसरे ड्रॉ में एक हाउस वाइफ मर्लिन प्रैट ने लंदन में 30 करोड़ का शानदार घर जीता तो ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के लिए 10 करोड़ रुपये जुटाये गये थे.

इस बार भी लोग बड़े उत्साह से इस आयोजन के जरिये अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तीसरे लकी ड्रा (Lucky Draw) में आईटी कंसल्टेंट डैरेन वर्डन ने 25 करोड़ की प्रॉपर्टी हासिल की तो 'द प्रिंस ट्रस्ट' के लिए करोड़ों रुपये चैरिटी में दिये गए. फिलहाल चौथे और पांचवें ओमेज़ मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ के लिए ऑनलाइन एंट्री अभी चल रही है. अस्कोट स्थित इस 354 करोड़ रुपये के घर में प्रवेश करने के लिए एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2022 है. 

Trending news