Trending Photos
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron अपने पैर पसार रहा है. सरकारें और प्रशासन इससे निपटने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में तमिलनाडु के मदुरै जिला प्रशासन ने सभी पब्लिक प्लेस के लिए एक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है, उन्हें 13 दिसंबर से मदुरै जिले में पब्लिक प्लेस पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
जिला कलेक्टर डा. एस. अनीश शेखर ने बताया कि जिन लोगों ने मदुरै में कोरोनो की वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें 13 दिसंबर से मदुरै जिले में दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सुपरमार्केट, थिएटर, शादी हाल, शापिंग माल, परिधान की दुकानों, बैंकों और शराब की दुकानों सहित सभी पब्लिक प्लेस और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से रोक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव के अजब-गजब रंग, पिता को हरा बेटा बना मुखिया; पढ़ें दिलचस्प कहानी
नोटिस में आगे कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा उन लोगों को पकड़ा जाएगा, जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. जिला कलेक्टर ने कहा था कि लोगों को COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें विफल रहने वाले लोगों को होटल, शापिंग माल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. इस बीच, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, तमिलनाडु ने अब तक 7,46,84,956 COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी है.
VIDEO-
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी का हो रहा था झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस पर ही फूटा गुस्सा; फिर हुआ ऐसा
देश में Omicron का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में एक नया केस मिला है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में Omicron के सात नए केस मिले हैं तो वहीं गुजरात में Omicron के 2 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद देश में Omicron के कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है.
LIVE TV