BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी'
Advertisement
trendingNow1736618

BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी'

उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (Bjp President ) ने अपनी पार्टी के विधायकों को नसीहत देते हुए एक बड़ा बयान दिया है.  2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (Bjp President ) ने अपनी पार्टी के विधायकों को नसीहत देते हुए एक बड़ा बयान दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी. इसलिए सभी को अपनी अपनी सीट जीतने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ेगी. चुनावी क्षेत्र में जाकर जनता के काम पूरे करने के साथ सभी वायदे निभाने होंगे और तभी जाकर लोग उनको वोट देंगे.

  1. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत का बड़ा बयान
  2. 'मोदी के नाम पर मिल चुका वोट, अब काम ही बोलेगा'
  3. 'विधायकों का प्रदर्शन होगा 2022 में टिकट का पैमाना'
  4.  

प्रदर्शन पर मिलेगी टिकट
देवभूमि उत्तराखंड में बीजेपी संगठन की नाव के खेवैया बंशीधर ने कहा कि आगामी चुनावों में वर्तमान विधायकों के काम का प्रदर्शन ही टिकट वितरण का पैमाना होगा. इसलिए पार्टी के सभी विधायकों को जनता के बीच जाना चाहिए, क्योंकि मोदी के नाम पर जीत जाएंगे, ऐसा मन में भाव रखना सही नहीं होगा. 

ये भी देखें-

गौरतलब है कि 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐसी आंधी चली कि खुद हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव हार गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की 70 सीटों में से 57 पर प्रचंड जीत दर्ज की करते हुए तीन चौथाई बहुमत वाली सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस पार्टी मुश्किल से दहाई का आंकड़ा छू पाई और उसे 11 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं 2 सीटें अन्य को मिलीं थीं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news