भारत में आज 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं. कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ घरेलू उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था. पूरे 2 महीने के बाद आज से केवल घरेलू उड़ानों को बहाल कर दिया गया है.
भारत में आज 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं. कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ घरेलू उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था. पूरे 2 महीने के बाद आज से केवल घरेलू उड़ानों को बहाल कर दिया गया है.
हवाई अड्डे पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और किसी भी समस्या से बचने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.
फ्लाइट में सफर करने के लिए यात्रियों को हवाई अड्डे पर फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले पहुंचना जरूरी है.
एयरपोर्ट पर यात्री सेल्फ चेक-इन कर रहे हैं. यात्री अपना सामान स्क्रीनिंग बेल्ट में मैन्युअल रूप से रख रहे हैं.
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यात्री कम से कम 1 मीटर की दूरी पर बैठे हुए दिखे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भी आज घरेलू विमानों के उड़ान भरने के लिए तैयार है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक फ्लाइट में लगभग 120 से 130 यात्री सफर करेंगे.
फ्लाइट से घर जाने के लिए लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. अपने गृहराज्य पहुंचने पर वहां के नियम के अनुसार क्वारंटाइन होना होगा. (फोटो साभार- वरून भसीन)
इसके अलावा यात्रियों को फ्लाइट में सफर करने के लिए अपने मोबाइल फोन में हेल्थ ब्रिज ऐप डाउनलोड करना होगा. (फोटो साभार- वरून भसीन)
एयरलाइन फ्लाइट में सफर के पहले यात्रियों को सैनिटाइजर, दस्ताने और एक फेस शील्ड देगी. (फोटो साभार- वरून भसीन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़