Advertisement
trendingPhotos1048153
photoDetails1hindi

नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जानें उनकी फैमिली में कौन-कौन; बच्चों के साथ की तस्वीरें वायरल

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है, जिनका बेंगलुरु के कमान अस्पताल में इलाज चल रहा था. बता दें कि वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन से बेंगलुरु के कमान अस्पताल में शिफ्ट किया गया था और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

यूपी के देवरिया में हुआ था जन्म

1/5
यूपी के देवरिया में हुआ था जन्म

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के कन्हौली गांव के रहने वाले थे और इस समय वरुण सिंह इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात थे. वरुण सिंह तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) के डायरेक्टिंग स्टाफ में भी शामिल थे. 

 

बच्चों के साथ की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

2/5
बच्चों के साथ की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का एक बेटा रिद रिमन और एक बेटी आराध्या है. उनकी पत्नी का नाम गीतांजलि सिंह है. वरुण के अपने बच्चों के साथ समय बिताने के फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

पिता हैं सेना से रिटायर्ड हैं

3/5
पिता हैं सेना से रिटायर्ड हैं

आपको बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिवार के कई लोग भारतीय सेना में तैनात हैं. वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह भी सेना से रिटायर्ड हैं, वहीं उनके छोटे भाई तनुज भी इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था

कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के थे भतीजे

4/5
कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के थे भतीजे

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के चाचा अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रवक्ता हैं. वर्तमान में उनका परिवार मध्य प्रदेश के भोपाल में रहता है. ग्रुप कैप्टन की मां का नाम उमा है. उन्होंने चंडी मंदिर स्कूल चंडीगढ़ से क्लास 12 तक की पढ़ाई की. 

कैप्टन अभिनंदन के रह चुके हैं बैचमेट

5/5
कैप्टन अभिनंदन के रह चुके हैं बैचमेट

वरुण ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) के बैचमेट हैं. अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़