टकसाल एक भारतीय कारखाना है. यहां सरकार के आदेश और बाजार की मांग के हिसाब से सिक्कों को बनाया जाता है. इसे मिंट भी कहा जाता है.
किसी भी सिक्के को देखकर पता लगाया जा सकता है कि ये किस मिंट में बनाया गया है. सिक्के के नीचे बनी एक यूनीक शेप टकसाल के बारे में बताती है और सिक्कों को अलग पहचान देती है.
डायमंड मार्क वाले सिक्के मुंबई की टकसाल के होते हैं. भारत में चार जगहों पर टकसाल हैं, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा. स्टार मार्क वाले सिक्के हैदराबाद मिंट, गोल मार्क वाले सिक्के नोएडा की टकसाल में और बिना निशान वाले सिक्के कोलकाता में ढाले जाते हैं.
अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी सिक्के को लेने से इनकार करता है, तो उसके खिलाफ आप एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. ऐसे मामलों की शिकायत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भी की जा सकती है.
रॉयल कनाडा मिंट के सिक्कों पर C और रॉयल लंदन मिंट के सिक्कों पर छोटा सा डॉट दिखाई देगा. इसके अलावा द मॉस्को मिंट के सिक्कों पर mmd और मेक्सिको सिटी मिंट के सिक्कों पर M और O का मार्क दिखाई देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़