साल 2020 में भारत में लोगों ने गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया? गूगल इंडिया (Google India) ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है और अलग-अलग कैटेगरी के सर्च ट्रेंड (Search Trends) की जानकारी दी है.
गूगल पर भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग टॉपिक पर सर्च किया, जिसे इस साल कोविड के कारण यूएई (UAE) में शिफ्ट कर दिया गया था. गूगल पर सर्चिंग ट्रेंड में आईपीएल के अलावा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस, अमेरिकी चुनाव परिणाम, पीएम किसान योजना और बिहार चुनाव को लेकर सर्च किया.
'नियर मी' कैटेगरी में लोगों ने सबसे ज्यादा अपने आसपास फूड शेल्टर्स के बारे में सर्च किया. इसके अलावा लोगों ने कोविड टेस्ट सेंटर, पटाखे की दुकान, शराब की दुकान और नाइट शेल्टर को लेकर सर्च किया.
कैसे (How to) कैटेगरी में लोगों ने सबसे ज्यादा पनीर बनाने के बारे में सर्च किया, जबकि दूसरे नंबर पर लोगों ने इम्यूनिटी बढ़ाने को लेकर जानकारी ली. इसके अलावा डालगोना कॉफी, पैन से आधार लिंक करने और घर पर सेनिटाइजर बनाने को लेकर सर्च किया.
भारतीय यूजर्स ने इस साल सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को लेकर सर्च किया. इसके बाद लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तमिल फिल्म 'सूराराई पोत्रू' को लेकर जानकारी हासिल की. इस लिस्ट में तान्हाजी, शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना का भी नाम है.
गूगल की न्यूज इवेंट कैटेगरी में लोगों ने सबसे ज्यादा आईपीएल (IPL) और कोरोना वायरस को लेकर सर्च किया. इसके अलावा लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, निर्भया केस और बेरूत बम धमाका टॉपिक पर सर्च किया.
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्तियों में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन रहे, जबकि दूसरे नंबर पर अर्नब गोस्वामी का नाम है. इसके अलावा लोगोंने कनिका कपूर, किम जोंग उन और अमिताभ बच्चन के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया.
स्पोर्ट्स इवेंट की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने आईपीएल के बारे में सर्च किया, जबकि दूसरे नंबर पर UEFA चैंपियंस लीग रहा. खेलों में इंग्लिश प्रीमियर लीग. फ्रेंच ओपन और ला लीगा के बारे में लोगों ने खूब सर्च किया.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मनी हेइस्ट (Money Heist) के बारे में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके अलावा लोगों ने स्कैम 1992स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, बिग बॉस 14, मिर्जापुर 2 और पताल लोक के बारे में जानकारी हासिल की.
व्हाट इज (What is) कैटेगरी में लोगों ने सबसे ज्यादा 'कोरोना वायरस क्या है' के बारे में सर्च किया. इसके अलावा 'बिनोद क्या है', 'प्लाज्मा थैरेपी क्या है', 'कोविड-19 क्या है', 'सीएए क्या है' जैसे सवाल भी किए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़