Advertisement
trendingPhotos804210
photoDetails1hindi

Health Benefits of Guava: सर्दियों में अमरूद खाना है फायदेमंद, 10 बीमारियां रहेंगी दूर

अमरूद आप खूब चाव से खाते होंगे लेकिन इसके औषधीय गुणों (Health Benefits of Guava) के बारे में भी आपको जानना चाहिए. अमरूद का प्राचीन नाम और संस्कृत में नाम अमृत या अमृत फल है. अमरूद का इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है.

अमरूद पुराना सिर दर्द करता है ठीक

1/10
अमरूद पुराना सिर दर्द करता है ठीक

Health Benefits of Guava: अमरूद सिर दर्द को दूर करता है. कच्चे अमरूद का लेप सिर पर लगाने से पुराना सिर दर्द ठीक हो जाता है.

अमरूद दूर भगाता है सर्दी

2/10
अमरूद दूर भगाता है सर्दी

Health Benefits of Guava: अमरूद सर्दी के मौसम में बहुत फायदेमंद फल है. अमरूद खाने से सर्दी दूर हो जाती है.

अमरूद दांतों के दर्द से दिलाता है छुटकारा

3/10
अमरूद दांतों के दर्द से दिलाता है छुटकारा

Health Benefits of Guava: अमरूद दांतों के दर्द में लाभकारी है. अमरूद के पत्ते चबाने से दांतों के दर्द में आराम मिलता है.

अमरूद मुंह की बीमारियों में है लाभकारी

4/10
अमरूद मुंह की बीमारियों में है लाभकारी

Health Benefits of Guava: अमरूद मुंह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. अमरूद के पत्तों के काढ़े से कुल्ला करने पर मुंह के रोग ठीक हो जाते हैं.

अमरूद गठिया रोग में है फायदेमंद

5/10
अमरूद गठिया रोग में है फायदेमंद

Health Benefits of Guava: अमरूद गठिया रोग में लाभकारी है. अमरूद की पत्तियों का लेप लगाने से गठिया की बीमारी ठीक हो जाती है.

अमरूद डायबिटीज कंट्रोल करने में करता है मदद

6/10
अमरूद डायबिटीज कंट्रोल करने में करता है मदद

Health Benefits of Guava: अमरूद फाइबर से भरपूर होता है. अमरूद खाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.

अमरूद सर्दी-खांसी भगाता है दूर

7/10
अमरूद सर्दी-खांसी भगाता है दूर

Health Benefits of Guava: अमरूद सर्दी-खांसी में फायदेमंद है. आग में भुना हुआ अमरूद खाने से सर्दी-खांसी चली जाती है.

अमरूद खाने से कब्ज होती है खत्म

8/10
अमरूद खाने से कब्ज होती है खत्म

Health Benefits of Guava: अमरूद के सेवन से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है. इसके अलावा अमरूद के पत्तों का काढ़ा पेट की जलन को शांत करता है.

अमरूद खाने से चेहरे पर आता है निखार

9/10
अमरूद खाने से चेहरे पर आता है निखार

Health Benefits of Guava: अमरूद में बीटा कैरोटीन मौजूद होता है, इससे त्‍वचा संबंधी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. अमरूद खाने से चेहरे पर निखार आता है.

अमरूद दूर करता है खून की कमी

10/10
अमरूद दूर करता है खून की कमी

Health Benefits of Guava: अमरूद शरीर में खून की कमी को पूरा करता है. हर दिन अमरूद खाने से हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़