Advertisement
trendingPhotos937321
photoDetails1hindi

इस देश का पासपोर्ट है सबसे ज्यादा ताकतवर, जानें भारत किस पायदान पर

Most Powerful Passport Ranking 2021: किसी भी देश में जाने के लिए आपके पास सबसे जरूरी जो चीज होनी चाहिए वो है पासपोर्ट. पासपोर्ट के बिना आप किसी अन्य देश की यात्रा नहीं कर सकते. किसी भी देश का पासपोर्ट दुनिया में उसकी विश्वसनीयता को भी दर्शाने का काम करता है. हर देश के पासपोर्ट की अपनी एक ताकत होती है, जिससे ये तय होता है कि उससे आपको कितने देशों में एंट्री मिल सकती है. 

इस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली

1/5
इस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली

हर साल पासपोर्ट की रैकिंग जारी की जाती है. इस रैंकिंग (Passport Ranking) के आधार पर पता चलता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है. अगर इस साल के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की बात करें तो वह है जापान का पासपोर्ट. साल 2021 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (World most powerful passports) की रैंक जारी कर दी गई है. 

दूसरे और तीसरे नंबर पर ये देश

2/5
दूसरे और तीसरे नंबर पर ये देश

हेनले और पार्टनर्स (Henley and Partners) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का है. जापान का पासपोर्ट दुनियाभर के 193 देशों के लिए वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देता है. इसके बाद सिंगापुर दूसरे और जर्मनी और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

भारत को तगड़ा झटका

3/5
भारत को तगड़ा झटका

पासपोर्ट की रैंकिंग 2021 में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय पासपोर्ट 6 स्थान और फिसल गया है. भारत अब पासपोर्ट रैंकिंग की लिस्ट में 90वें स्थान पर पहुंच गया है, भारत के पासपोर्ट धारकों को विश्व के 58 देश बिना किसी वीजा के प्रवेश देते हैं. आपको बता दें कि पिछले साल भारतीय पासपोर्ट 84वें नंबर पर था.

चीन-UAE की जोरदार छलांग

4/5
चीन-UAE की जोरदार छलांग

दुनिया के सबसे ज्यादा शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में सातवें नंबर पर 4 देश हैं. इनमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं. बता दें कि साल 2011 के बाद से चीन 22 पायदान ऊपर चढ़कर 90वें स्थान से 68वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि यूएई 65वें नंबर से 15वें स्थान पर पहुंच गया है. 

पाकिस्तान की इतनी खराब हालत

5/5
पाकिस्तान की इतनी खराब हालत

शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में पाकिस्तान का स्थान नीचे से चौथा है. पाकिस्तान  113वें नंबर पर है जबकि अफगानिस्तान अंतिम स्थान पर है. अफगानिस्तान को कुल 26 देश वीजा फ्री एंट्री देते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़