Aaj ka Rashifal 3 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 03 दिसंबर के दिन मूल नक्षत्र और शूल योग है चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे. ग्रह और नक्षत्र की स्थिति हर राशि के व्यक्ति के लिए कुछ अच्छे तो कुछ बुरे संकेत लेकर आती है. ऐसे में राशिफल के माध्यम से आप उन संकेतों को जानकर अवसरों को लेकर तैयारी और तो घटनाओं के प्रति सचेत रह सकते हैं. कैसा रहेगा आज का दिन पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि के लोग कार्यस्थल पर व्यवस्थित तरीके से काम करें, प्राथमिकता के आधार पर कार्यों की शुरुआत करें अन्यथा जरूरी कार्य छूट सकते हैं. कारोबार में संतान का सहयोग आपको चिंताओं से मुक्त करेगा. युवा वर्ग की सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. ननिहाल पक्ष से संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, विचारों में अन्तर होने के कारण रिश्तो का तालमेल बिगड़ने की आशंका है. जीवनसाथी से जुड़े काम को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. फिटनेस मेंटेन करने के प्रयास बढ़ाएंगे, खानपान से लेकर दिनचर्या आदि चीजों पर ध्यान देंगे.
इस राशि के लोग उन्नति की राह में बढ़ने की लालसा में कमर कसकर मेहनत करते हुए नजर आएंगे. कर्मचारियों को उनके योग्यता अनुसार कार्य सौंपे, तभी कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि युवा को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा. जीवनसाथी का छोटे बड़े हर कार्यों में सहयोग मिलेगा, जो आपके कार्यभार को कम करने के साथ सफलता दिलाने में भी मदद करेगा. बढ़ते वजन पर नियंत्रण पाने का प्रयास करें, इसके लिए नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करें.
मिथुन राशि के लोग कार्यस्थल के कार्यों में उलझे हुए नजर आ सकते हैं, जिस कारण व्यवहार में झुंझलापन और चिड़चिड़ाहट भी आ सकती है. व्यापारी वर्ग को आलस्य करने से बचना है, क्योंकि ढिलाई आपको पीछे की ओर धकेल सकती है. युवा वर्ग को वाहन प्रयोग में सावधानी बरतनी है, राइडिंग करते समय स्पीड का कंपटीशन तो बिल्कुल भी नहीं करना है. अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि छोटी सी बात को लेकर माता जी के साथ बहस होने की आशंका है. चीजों को समयानुसार न करने के कारण सर्दी, जुकाम की समस्या होने की आशंका है, इस ओर पहले से सतर्क रहें.
इस राशि के लोगों को दिन के मध्य से एक्स्ट्रा केयरफुल होकर अपने काम करने होंगे, क्योंकि कार्यों में गलती होने की गुंजाइश है. ग्राहक डिमांड को ध्यान में रखें और उसी अनुसार उन्हें सामान उपलब्ध कराने का प्रयास करें. लव पार्टनर के साथ कुछ तनावपूर्ण बातें होने की आशंका है, बातों का रुख मोड़ना आपके हाथों में है इसलिए नेगेटिव बातों से बचने की कोशिश जरूर करें. परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग और अन्य तरह का सहयोग मिलने की संभावना है. सेहत का ध्यान रखना होगा, समय अनुसार दवा पानी लेते रहे.
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सिंह राशि के लोगों के काम तो बढ़ेंगे लेकिन तनाव में कुछ कमी आती दिख रही है. किसी कारण से व्यापारी वर्ग को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, विवादित मामलों से खुद को दूर रखें साथ ही कारोबार से जुड़ी कानूनी कार्यवाही भी पूरी रखें. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन अनुकूल है, यदि आज के दिन कोई परीक्षा या टेस्ट है, तो निश्चित रूप से वह अच्छा होगी. घर को साफ-सुथरा रखें क्योंकि अचानक से अतिथि आगमन होने की संभावना है. सिर दर्द की बीमारी को हल्के में न ले, यदि लगातार सिर दर्द बना रहता है, तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर ले.
इस राशि के लोगों को मेहनत से प्रशंसा मिलेगी और प्रशंसा ही आपके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है. व्यापारी वर्ग की आय की स्थिति में सुधार होगा. युवा वर्ग के अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे, जो आपको उधारी लेने के लिए मजबूर कर सकते हैं. जो लोग नया मकान खरीदने या मकान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, वह आज के दिन इस दिशा की ओर तेजी से काम करते हुए नजर आ सकते हैं. सेहत की बात करें तो फोड़ा, फुंसी और कील मुंहासे जैसी समस्या होने की आशंका है.
ग्रहों की चाल तुला राशि के लोगों को नौकरी परिवर्तित करने के लिए प्रेरित करेगी. व्यापारी वर्ग ने यदि कोई आर्डर लिया है, तो उसे पूरा करने और समय पर डिलीवर कराने के लिए आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. लव रिलेशन मजबूत होगा और आपके रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा. किसी तीर्थ स्थल के दर्शन या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा. नियमित रूप से व्यायाम करने पर आपको मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से आराम मिलेगा.
इस राशि के लोगों को तुलनात्मक व्यवहार करने से बचना है, स्वयं को किसी से कम न समझे क्योंकि आप में सभी लोगों से आगे निकलने की क्षमता है. आज के दिन कारोबार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहने वाला है. युवा वर्ग जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आएंगे, अपने साथ अन्य लोगों को भी नेक काम के लिए प्रेरित करेंगे. परिवार के किसी भी लोगों से बहुत ज्यादा अपेक्षा मत रखें. संतान के रूखे व्यवहार के कारण मन दुखी होने की आशंका है. आज के दिन घुटने और कमर में दर्द, नसों में खिंचाव आदि तरह की समस्याएं बनी रह सकती है.
धनु राशि के सैन्य विभाग से जुड़े लोगों की नौकरी में तबादले की संभावना है. व्यापारी वर्ग की आमदनी बेहतर होगी और काम भी व्यवस्थित रहेंगे. अनावश्यक दोस्तों यारों के साथ घूमने के बजाय करियर पर फोकस करें, यह समय करियर के लिए अच्छा है. पिता समान बड़े भाई का सम्मान करें, उनकी बातों का अनुसरण करें. आज के दिन जीवनसाथी के साथ भी आपकी ट्यूनिंग काफी अच्छी रहने वाली है. लंबे समय तक खाली पेट रहने से बचना होगा क्योंकि एसिडिटी और गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है.
इस राशि के लोग आपको कुछ नए ढंग से करने का प्रयास करेंगे, जिससे आपके काम में प्रगति आएगी. व्यापार से जुड़ा सरकारी धन यानी कि यदि कोई सरकारी टैक्स ड्यू है, तो उसे समय रहते ही चुका दे. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवा को मित्र का सहयोग मिलेगा. शाम का समय परिवार के साथ अच्छा बीतेगा. यदि किसी जरूरी काम से जीवनसाथी बाहर गए हैं, तो आज उनकी वापसी होने की संभावना है. पुरानी चोट पर चोट लगने की आशंका है या फिर पुराना कोई रोग उभर सकता है, इसलिए सेहत को लेकर सतर्क रहें.
कुंभ राशि के लोग अपना सारा डाटा सुरक्षित करके पहले से ही रख ले क्योंकि छोटी सी गलत के कारण इसके गायब होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग किसी नए काम की योजना बना सकते हैं. युवा वर्ग की भविष्य को लेकर चिंता बढ़ेगी. संतान और जीवनसाथी के साथ आनंददायक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. सेहत आज के दिन आपकी ठीक रहेगी, रात के समय पसंदीदा भोजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
इस राशि के जो लोग वाणी के माध्यम से धनार्जन करते हैं यानी की काउंसलिंग करते हैं या एक मोटिवेशनल स्पीकर है, उन्हें अपने काम के बदले काफी प्रशंसा मिलने वाली है. व्यापारी वर्ग के उत्साह में वृद्धि होगी और योजनाएं सफल होंगी. जो लोग होटल, रेस्टोरेंट या कैटरिंग सर्विस प्रोवाइड करते हैं, उन्हें बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. युवा वर्ग के जीवन में किसी नए मित्र की दस्तक होने की संभावना है, यह एक ऑनलाइन फ्रेंड भी हो सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियों की बढ़ने की आशंका है, जिसे लेकर आप थोड़ा चिंतित रहने वाले हैं. आंखों से जुड़ी समस्या बढ़ने की आशंका है, लगातार मोबाइल या टीवी देखने से बचना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़