मनाली में बने देश के पहले फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट को हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म में नया अध्याय माना जा रहा है.
इस 170 फीट ऊंचे फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट में बैठकर पर्यटक न केवल कुल्लू के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे, बल्कि यहां से दिखने वाले बर्ड आई व्यू का नजारा भी देख सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लाइंग रेस्टोरेंट से रानीसुई, इंद्रकिला, हामटा व रोहतांग की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकेंगे.
इस रेस्टोरेंट के ओनर का कहना है कि उनकी इस शुरुआत को सैलानियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्थानीय विधायक एवं हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
2250 मीटर की ऊंचाई पर करीब नौ करोड़ की लागत से इस देश के पहले फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट को तैयार किया गया है.
इस फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट में एक साथ 24 लोग बैठकर 170 फीट की ऊंचाई में लंच या डिनर का आनंद ले सकते हैं.
रेट यानी इसके चार्ज की बात करें तो यहां पर आप 3999 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लंच या डिनर खा सकते हैं. मनाली में खुले हिमाचल प्रदेश के पहले फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट में में पहुंचीं इस सैलानी ने भी 170 फीट की ऊंचाई पर मिल रहे एक अलग अनुभव को अपनी यादों में समेटा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लाई डायनिंग की एक राइड का 50 करोड़ का बीमा कवर भी करवाया गया है. मनाली में खुले हिमाचल प्रदेश के पहले फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट में पर्यटक 170 फीट की ऊंचाई पर खाने और वादियां निहारने का लुत्फ ले रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस फ्लाइंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ करते हुए कहा कि मनाली में फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट बनना पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
(PHOTOS: ANI & Social media)
ट्रेन्डिंग फोटोज़