जनरल बिपिन रावत इस दौरान नई वर्दी में दिखे. उनकी कैप में भी तब्दीली दिखी.
CDS रावत ने अपनी पूरी टीम यानि कि टीम सीडीएस के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. तस्वीर में 6 अन्य ऑफिसर्स के साथ रावत खड़े हैं. उनके बायीं तरफ डिप्टी सीडीसी वाइस एडमिरल हरि कुमार खड़े हैं.
जनरल बिपिन रावत इस दौरान नई वर्दी में दिखे. उनकी कैप में भी तब्दीली दिखी. सेना में गोरखा रेजीमेंट से ताल्लुक रखने के कारण हमेशा गोरखा कैप पहनने वाले जनरल रावत ने आज पी-कैप पहनी हुई थी. इस तस्वीर में CDS रावत सेना प्रमुखों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नई जिम्मेदारी संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा, सीडीएस तीनों सेनाओं पर नियंत्रण रखेगा, हमें तीनों सर्विसेस के जोड़ को तीन नहीं 5 या 7 बनाना है. ये सीडीएस को टास्क दिया गया. इसके अलावा हम रिसोर्स मैनेजमेंट पर ध्यान देंगे.
आगे के प्लान और राजनीति से जुड़े सवाल पर जनरल रावत ने कहा, 'प्लान किसी को बताया नहीं जाता. हम लोग राजनीति से दूर रहते हैं. हम सरकार के आदेशों का पालन करते हैं.'
अंडमान निकोबार कमांड को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'एयर चीफ मार्शल धनोआ के रिटायरमेंट के बाद मैं ज्वाइंट टीम का चीफ था. तभी से अंडमान निकोबार कमांड उसके नीचे चल रही है.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़