इस बैठक को 'सैन्ड्रिंघम शिखर सम्मेलन' का नाम दिया गया.
बैठक में दोनों की भविष्य की जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा हुई. लेकिन अपने बेटे के साथ कनाडा में छुट्टियां बिता रही मर्केल इसमें शामिल नहीं हुईं.
बैठक में महारानी के अलावा प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी, उनके पिता चार्ल्स के अलावा महारानी एलिजाबेथ के प्राइवेट सेक्रेटरी एडवर्ड यंग, राजा चार्ल्स के प्राइवेट सेक्रेटरी, प्रिंस विलियम के प्राइवेट सेक्रेटरी सिमोन केस और प्रिंस हैरी की प्राइवेट सेक्रेटरी फिओना शामिल हुईं.
आपको बता दें कि ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने 8 जनवरी को राजघराना छोड़ने का ऐलान किया था.
उन्होंने कहा कि वे शाही परिवार के ‘वरिष्ठ’सदस्य के पद से अलग हो रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, हम अपना वक्त यूनाइटेड किंगडम और उत्तरी अमेरिका के बीच बिताने की योजना बना रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रिंस हैरी ने मई 2018 में एक्ट्रेस मेगन मर्केल से शादी की थी. साल 2019 में उनका एक बेटा भी हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़