इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद कुमार मीणा (Arvind Kumar Meena) का परिवार पहले से ही गरीबी की मार झेल रहा था, लेकिन उनके पिता के निधन के बाद मुश्किलें ज्यादा बढ़ गईं. उस समय अरविंद की उम्र महज 12 साल थी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
पिता के मौत के बाद अरविंद कुमार मीणा (Arvind Kumar Meena) की मां ने जिम्मेदारी संभाली और मजदूरी करके परिवार को चलाया. इसके साथ ही उन्होंने बेटे को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अरविंद कुमार मीणा (Arvind Kumar Meena) ने पढ़ाई छोड़कर मां की मदद करने का मन बना लिया था, लेकिन उनकी मां ने बेटे का हौंसला बढ़ाया और फिर अरविंद पढ़ाई में जुट गए. अरविंद ने दौसा के सिकराया उपखंड के नाहरखोहरा गांव में अपने मिट्टी के घर में रहकर ही स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अरविंद कुमार मीणा (Arvind Kumar Meena) का चयन सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सहायक कमांडेंट पोस्ट पर हो गई. इसके बाद उन्होंने नौकरी शुरू की, लेकिन यूपीएससी (UPSC) की तैयारी भी जारी रखी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सहायक कमांडेंट बनने के बाद अरविंद कुमार मीणा (Arvind Kumar Meena) ने यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम दिया और 4 अगस्त 2020 को जब रिजल्ट जारी हुआ तो उनका आईएएस बनने का सपना भी पूरा हो गया. अरविंद ने देशभर में 676वीं और एसटी वर्ग में 12वीं रैंक हासिल की थी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़