Advertisement
trendingPhotos835721
photoDetails1hindi

Republic Day 2021: राजपथ पर दिखीं बेहद खूबसूरत झांकियां, देखिए PHOTOS

Republic Day 2021: 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली में राजपथ पर हुई परेड में अलग-अलग प्रदेशों की झांकियां दिखीं. इन झांकियों ने सबका मन मोह लिया. ये झांकियां दिखने में बेहद खूबसूरत थीं. आप भी देखिए गणतंत्र दिवस की परेड की इन झांकियों की खूबसूरत PHOTOS...

राजपथ पर गुजरात के सूर्य मंदिर की झांकी

1/5
राजपथ पर गुजरात के सूर्य मंदिर की झांकी

गणतंत्र दिवस की परेड में गुजरात की झांकी बहुत ही सुंदर थी. झांकी में गुजरात के मोढ़ेरा में स्थित सूर्य मंदिर को दिखाया गया. झांकी में सूर्य मंदिर के 52 स्तंभ भी थे, जो एक साल में होने वाले 52 हफ्तों को प्रदर्शित कर रहे थे.(फोटो साभार: ANI)

पंजाब की झांकी में गुरु तेगबहादुर के गौरव की झलक

2/5
पंजाब की झांकी में गुरु तेगबहादुर के गौरव की झलक

गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी में सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के वैभव को दिखाया गया. पंजाब की झांकी की थीम गुरु तेग बहादुर की 400वीं जन्म जयंती पर रखी गई थी. पंजाब की झांकी में गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब और गुरु तेग बहादुर के अंत्येष्टि स्थल को भी दिखाया गया.(फोटो साभार: ANI)

पहली बार राजपथ पर निकली लद्दाख की झांकी

3/5
पहली बार राजपथ पर निकली लद्दाख की झांकी

गणतंत्र दिवस की परेड में इस साल लद्दाख की झांकी पहली बार दिखी. जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद परेड में लद्दाख की झांकी को शामिल किया गया. लद्दाख की झांकी में वहां की संस्कृति, स्थापत्य कला, भाषा और धार्मिक सद्भाव की झलक दिखी.(फोटो साभार: ANI)

गणतंत्र दिवस पर डीआरडीओ की झांकी

4/5
गणतंत्र दिवस पर डीआरडीओ की झांकी

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की तरफ से भी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर झांकी निकाली गई. DRDO की झांकी में लड़ाकू विमान, आईएनएस विक्रमादित्य और एंटी टैंक मिसाइल को दिखाया गया.(फोटो साभार: ANI)

राजपथ पर आत्मनिर्भर भारत की झलक

5/5
राजपथ पर आत्मनिर्भर भारत की झलक

राजपथ पर गणतंत्र दिवस की झांकी में आज आत्म निर्भर भारत की झलक भी दिखी. यहां झांकी में कोरोना वायरस वैक्सीन के मॉडल को दिखाया गया.(फोटो साभार: ANI)

ट्रेन्डिंग फोटोज़