Advertisement
trendingPhotos993493
photoDetails1hindi

फैक्ट्री वर्कर से भी कम थी सैलरी, आज इस शख्स ने खड़ी कर दी 10 करोड़ के टर्न ओवर वाली कंपनी

नई दिल्ली: 'जहां चाह वहां राह', हौसला हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता. ऐसी कहावतों को जीवन में सच साबित कर दिखाया है सूरत (Surat) के रहने वाले क्रुणाल रैयाणी (Krunal Raiyani) ने जो कभी सिर्फ 6500 की नौकरी करते थे लेकिन आज वो 10 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक हैं. 

हौसले की कहानी

1/5
हौसले की कहानी

2015 में जब क्रुणाल 18 साल के थे तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 6500 रुपए में मार्केटिंग की जॉब करनी शुरू कर दी थी. लेकिन आज उनकी कंपनी दूसरों को इससे ज्यादा सैलरी ऑफर कर रही है.

'टूटते बचा सपना'

2/5
'टूटते बचा सपना'

क्रुणाल ने बाजार, बिजनेस और नौकरी के एक्सपीरिएंस को अपना पैशन बना लिया. इसके बाद उन्हें लगा कि छोटे लेवल से अपनी ई कॉमर्स कंपनी और बिजनेस शुरू किया जा सकता है. लेकिन उनके पास कारोबार शुरू करने के लिए फंड नहीं था. क्रुणाल सामान्य परिवार से आते थे उनकी मदद के लिए कोई दोस्त और करीबी भी साथ नहीं आया.

 

(सांकेतिक तस्वीर)

कामयाब होने में लगा इतना वक्त

3/5
कामयाब होने में लगा इतना वक्त

जीवन के उस छोटे दौर में आए कई उतार-चढ़ाव के बीच क्रुणाल में मामा ने भांजे पर भरोसा किया. इसके लिए मामा किरीट भाई से मदद मांगी गई. कुछ इस तरह 2015 में 2 लाख रुपए लेकर कारोबार शुरू हुआ जिसका रिजल्ट आज 6 साल बाद सालाना 10 करोड़ रुपये टर्न ओवर वाली कंपनी के रूप में सामने है.

 

(सांकेतिक तस्वीर)

ब्रैंड बनने की कहानी

4/5
ब्रैंड बनने की कहानी

एक गुजराती न्यूज वेबसाइट के मुताबिक यंग बिजनेसमैन और एचीवर क्रुणाल ने चार लोगों के साथ अपना काम यानी कंपनी शुरू की. जिसमें एक वो खुद, दूसरे उनके मामा किरीट वहीं दो अन्य लोग उनके नीचे काम देखते थे. आज उनके साथ 110 कर्मचारी काम करते हैं. 

देशहित में योगदान

5/5
देशहित में योगदान

क्रुणाल की कंपनी सैकड़ों लोगों को फ्री ट्रेनिंग दे चुकी है. मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल जैसी थीम पर उनकी कंपनी तेजी से काम कर रही है. क्रुणाल की कंपनी के दरवाजे हुनरमंदों के लिए खुले हैं. आज देश के कई सूबों में उनकी कंपनी के वेरहाउस हैं. उनकी कंपनी के बनाए कपड़े विदेशों तक सप्लाई होते हैं.

 

(सांकेतिक तस्वीर)

ट्रेन्डिंग फोटोज़