Advertisement
photoDetails1hindi

ZEE NEWS के कैमरे में कैद हुईं वाराणसी की अद्भुत तस्वीरें, देखिए PHOTOS

पौराणिक कथाओं में लिखा है कि वाराणसी (Varanasi) शहर की स्थापना भगवान शिव ने लगभग 5000 साल पहले की थी. यही कारण है कि वाराणसी को आज एक महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है.

दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है वाराणसी

1/6
दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है वाराणसी

वाराणसी या पुराने नाम काशी के नाम से जाना जाने वाला ये शहर दुनिया के सबसे पुराने जीवित शहरों में से एक है. वाराणसी को हिंदू धर्म में सर्वाधिक पवित्र नगरों में से एक माना जाता है. वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक और भारत का प्राचीनतम बसा शहर है.

5000 हजार साल पुरानी नगरी वाराणसी

2/6
5000 हजार साल पुरानी नगरी वाराणसी

पौराणिक कथाओं में लिखा है कि वाराणसी शहर की स्थापना भगवान शिव ने लगभग 5000 साल पहले की थी. यही कारण है कि वाराणसी को आज एक महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है.

गंगा घाट पर आरती का मनमोहक दृश्य

3/6
गंगा घाट पर आरती का मनमोहक दृश्य

वाराणसी के घाट पर मां गंगा की सुबह और शाम दो बार विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती की जाती है. हिंदू धर्म में गंगा नदी को मां गंगा दर्जा दिया गया है.

कैसे इस शहर का नाम पड़ा वाराणसी

4/6
कैसे इस शहर का नाम पड़ा वाराणसी

वाराणसी नाम यहां की दो नदियों के नाम से मिलकर बना है. वरुणा नदी और असि नदी. ये नदियां गंगा नदी में क्रमशः उत्तर और दक्षिण से आकर मिलती हैं.

हिंदुओं की आस्था का केंद्र है वाराणसी

5/6
हिंदुओं की आस्था का केंद्र है वाराणसी

वाराणसी हिंदुओं की पवित्र सप्तपुरियों में से एक है. स्कंद पुराण, रामायण, महाभारत और प्राचीनतम वेद ऋग्वेद सहित कई हिंदू धर्म ग्रंथों में वाराणसी का उल्लेख आता है.

पक्षी गंगा नदी के किनारे बनाते हैं बसेरा

6/6
पक्षी गंगा नदी के किनारे बनाते हैं बसेरा

वाराणसी में गंगा नदी सर्दियों में देश-विदेश से आए पक्षियों का बसेरा भी बनी रहती है. वाराणसी आए पर्यटक भी नाव या बोट में बैठकर गंगा नदी में सैर जरूर करते हैं और आनंद लेते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़