Advertisement
trendingPhotos829271
photoDetails1hindi

Corona Vaccine लगने के बाद क्या करें, क्या ना करें?

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से लंबी जंग के बाद आज भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Program) के महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. इससे जहां लोगों में महामारी के अंत की उम्मीद जगी है तो वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन के बाद भी लापरवाही न बरतने की अपील की है. 

'वैक्सीन' के बाद भी सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं!

1/5
'वैक्सीन' के बाद भी सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं!

वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर किसी शख्स को कोरोना का टीका लगा है तो इसका ये मतलब नहीं है कि उसे कभी भी कोरोना नहीं होगा. लापरवाही बरतने या संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा रहता है. ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाने के अलावा तमाम एहतियात बरतने होंगे.

 

लाइफस्टाइल बदलने में न करें जल्दबाजी: WHO

2/5
लाइफस्टाइल बदलने में न करें जल्दबाजी: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वैक्सीनेशन कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा की पूरी गांरटी नहीं देता. ऐसे में जब तक बहुत बड़ी तादाद में लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग जाता, तब तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहने में भी समझदारी होगी. वैक्सीन लगने के बाद चीजें धीरे-धीरें आगे बढ़ेंगी. लेकिन लोगों को पहले की तरह अपना लाइफस्टाइल करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

वैक्सीन लगने के बाद आप कितने सुरक्षित?

3/5
वैक्सीन लगने के बाद आप कितने सुरक्षित?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपको वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा काफी कम हो जाएगा. वैक्सीनेशन के कारण आप ग्रोसरी स्टोर या किसी भी पब्लिक प्लेस में पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. हालांकि अगर आप मास्क के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते रहेंगे तो ये सुरक्षा की गारंटी जरूर देगा.

 

महामारी विशेषज्ञ ने कही ये बात

4/5
महामारी विशेषज्ञ ने कही ये बात

महामारी के विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर आप वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमित हो जाते हैं तो आप दूसरों में भी संक्रमण फैला सकते हैं. ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकती है. इसलिए हमें वैक्सीन लगने के बाद भी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने आगे बताया कि अगर आपके ग्रुप में सभी ने कोरोना वैक्सीन लगा ली है तो आप उनसे पहले की तरह नॉर्मल घुल-मिल सकते हैं. लेकिन जब आपको अपने आसपास के लोगों के बारे में पक्की जानकारी न हो तो उनके बातचीत के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही बेहतर रहेगा. 

कोरोना से पहले वाली लाइफस्टाइल कब लौटेगी?

5/5
कोरोना से पहले वाली लाइफस्टाइल कब लौटेगी?

जानकारों के अनुसार, बहुत बड़ी आबादी को वैक्सीन लगने के बाद हर्ड इम्यूनिटी हासिल हो जाएगी, जो वायरस को आसानी से फैलने नहीं देगी. इसके बाद आप अपनी लाइफस्टाइल को पहले की तरह नॉर्मल कर सकेंगे. और मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी रुटिन लाइफ से अलग कर पाएंगे. AIIMS एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को पहले कोरोना का टीका लगाना होगा. लेकिन इसमें करीब 1 साल का समय लग सकता है. (फोटो साभार- आनंदा इंडिया)

ट्रेन्डिंग फोटोज़