पीलीभीत सड़क हादसे में 9 की मौत और 32 घायल, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
Advertisement
trendingNow1767885

पीलीभीत सड़क हादसे में 9 की मौत और 32 घायल, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मृतको में बस का चालक पीलीभीत निबासी शकील (28), गयादीन (45), कलावती (40), मोहन बदादुर (45), दीपा विश्वास (50), श्याम (12) शामिल हैं. बाकी तीन मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

फोटो-ANI

पीलीभीत/लखनऊ: पीलीभीत जिले के पूरनपुर में शनिवार सुबह बोलेरो जीप और रोडवेज बस के बीच टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई तथा 32 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

  1. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख 
  2. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान
  3. शनिवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुई घटना

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार तड़के तीन से चार बजे के बीच पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस सवारियों को लेकर लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी, वहीं दूसरी ओर जीप भी सवारी लेकर पूरनपुर की तरफ से आ रही थी. थाना पूरनपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के सोहरामऊ बॉर्डर के पास बस व जीप में टक्कर हो गई जिसमें बस और जीप दोनों पलट गईं.

उन्होंने बताया कि बस पलटने से कई सवारियां उसके नीचे दब गईं, वहीं पिकअप में भी सवार लोगों को चोटें आई हैं. इस हादसे में बस चालक सहित नौ लोगो की मौत गई.

ये भी पढ़ें- क्या ट्रेनों में बंद हो जाएंगे स्लीपर कोच, देखिए रेलवे ने इस खबर पर क्या दी सफाई

मृतको में बस का चालक पीलीभीत निबासी शकील (28), गयादीन (45), कलावती (40), मोहन बदादुर (45), दीपा विश्वास (50), श्याम (12) शामिल हैं. बाकी तीन मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस में 40 यात्री और जीप में 10 यात्री सवार थे. दुर्घटना में 32 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत चिंताजनक है. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्यादातर यात्री पीलीभीत तथा आसपास के लोग थे.

लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीलीभीत की दुर्घटना पर गहरा शोक व्यवक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का भी निर्देश दिया है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news