Flight Delay: सुबह-सुबह दिल्ली के साहिल कटारिया पत्नी के साथ गोवा जाने के लिए निकले थे. वह हनीमून पर जा रहे थे. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सुबह से दोपहर हो गई थी. कोहरे के कारण देर पर देर हो रही थी तभी पायलट दिखे तो उसने हमला बोल दिया.
Trending Photos
Sahil Katariya Attacked Pilot: दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट में देरी हुई तो एक गुस्साए यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. वीडियो में दिखता है कि वह तेजी से पायलट को मारने के लिए दौड़ रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि साहिल कटारिया हनीमून के लिए जा रहे थे और एयरपोर्ट पर ही देरी होने से भड़क गए. को-पायलट देरी की घोषणा करने आए तो साहिल मारने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि रूसी-भारतीय एक्ट्रेस एवगेनिया बेल्सकिया (Evgenia Belskaia) ने पायलट की भी गलती गिनाई है. उन्होंने एक वीडियो में कहा कि देरी हो रही थी लेकिन पायलट के उलटे आरोप लगाने से मामला बिगड़ गया. पायलट का व्यवहार ठीक नहीं था.
रूसी मॉडल बोलीं, लोग गुस्से में थे
रूसी एक्ट्रेस ने कहा कि को-पायलट ने आरोप लगाया कि यात्रियों के सवाल-जवाब करने और बहस के कारण और देरी हो रही है. हालांकि मॉडल ने यह भी कहा कि पायलट पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा कि लोग सच में काफी गुस्से में थे क्योंकि उन्हें दो-तीन घंटे से फ्लाइट में बिठाया गया था.
उधर, 28 साल के साहिल को बेल मिल गई है. फिलहाल उनका नाम नो-फ्लाई लिस्ट में नहीं डाला गया है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि उसे हमेशा के लिए प्लेन से उड़ने पर बैन लगा देना चाहिए. यह घटना रविवार दोपहर की है. उस दिन राजधानी समेत उत्तर भारत में घना कोहरा था. एयरपोर्ट पर काफी देर तक दृश्यता जीरो थी यानी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. 400 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई थी.
#WATCH : Russian Model Evgenia Belskaia recounts attack by passenger in Indigo. Shocking Cockpit assault caught on Camera.
#RussianModel #EvgeniaBelskaia #Indigo #Russia #India pic.twitter.com/SYbKdgv530— ashish srivastava (@ashishsri85) January 15, 2024
कटारिया इंडिगो की फ्लाइट में थे, जो सुबह 7.40 बजे उड़ान भरने वाली थी. दोपहर 3 बजे को-पायलट अनूप कुमार घोषणा करने आए, उसी समय साहिल ने हमला कर दिया. बाद में फ्लाइट शाम में 6.30 बजे उड़ी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि कटारिया हनीमून के लिए गोवा जा रहे थे. वह साउथ दिल्ली के अमर कॉलोनी में रहते हैं और खिलौने की दुकान चलाते हैं. एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पूछताछ में कटारिया ने बताया कि इतनी देरी हो रही थी कि वह अपना आपा खो बैठे. जब उन्हें प्लेन से उतारा गया तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते देखे गए. एक वीडियो में कटारिया अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं.
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यात्री का खराब आचरण स्वीकार्य नहीं है और कानून के मौजूदा प्रावधानों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा.