PM Gujarat Visit: PM मोदी ने गुजरात को दी 3054 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow11214545

PM Gujarat Visit: PM मोदी ने गुजरात को दी 3054 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

Gujarat Gaurav Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को 3054 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने हर वर्ग के लिए काम किया है.

PM Gujarat Visit: PM मोदी ने गुजरात को दी 3054 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

PM Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 जून) को गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने गुजरात के लोगों को 3054 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के तहत कई प्रोजेक्ट और योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है, वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था.

5 लाख लोगों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन-जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है.

डबल इंजन की सरकार कर रही विकास

उन्होंने कहा कि गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज विकास है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है. इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी के ये प्रोजेक्ट, वो भी विशेष रूप से हमारे आदिवासी क्षेत्रों में हो. तब तो ये सुविधाएं रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी.

8 सालों में हर वर्ग के लिए काम किया

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 8 साल पहले आपने अनेक-अनेक आशीर्वाद देकर, बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था. बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है. आजादी के इस लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया. जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि ये काम करने में मेहनत ज्यादा लगती है.

गरीबों को मूलभूत सुविधाएं देने पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है. गुजरात की डबल इंजन की सरकार शत-प्रतिशत सशक्तिकरण के अभियान में पूरी ताकत से जुटी है. उन्होंने कहा, 'आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला. ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे.'

LIVE TV

Trending news