Corona: ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए PM Narendra Modi ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश
Advertisement
trendingNow1885300

Corona: ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए PM Narendra Modi ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है. गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है और उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत होती है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए प्रोडक्शन बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चिंता जताते हुए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल ग्रेड की ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने और इसके उत्पादन में तेजी लाने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान के मुताबिक, बैठक में स्वास्थ्य, डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रमोशन, स्टील, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा.

ये भी पढ़ें:- ऑनलाइन मंगा सकते हैं कोरोना की दवाई! कंपनी ने जारी किए नंबर

सबसे ज्यादा प्रभावित 12 राज्यों की समीक्षा

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने देश में आक्सीजन आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और कोरोना महामारी से अत्यधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की. इन 12 राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं.

जरूरत अनुसार उपलब्ध कराई ऑक्सीजन

इन राज्यों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जिलावार स्थिति के बारे में एक विवरण प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पीएम को बताया गया कि केंद्र व राज्यों की सरकारें लगातार संपर्क में हैं और अनुमानित मांग का ब्योरा भी उनसे साझा किया गया है. पीएमओ ने बयान में कहा कि इन 12 राज्यों को उनकी अनुमानित जरूरतों के हिसाब से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:- Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका, इन कारों की कीमत 22,500 तक बढ़ाई

ऑक्सीजन डिलीवरी का स्मूथ मूवमेंट

PMO ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान मेडिकल यूज के लिए स्टील प्लांट से होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति के अधिशेष संग्रह की भी समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि वह ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों का पूरे देश में स्मूथ मूवमेंट सुनिश्चित करें. 

अब टैंकों को परमिट की जरूरत नहीं

इसके चलते ऑक्सीजन टैंकरों का एक से दूसरे राज्यों में आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें परमिट के पंजीकरण से छूट दी गई है. प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों और ट्रांसपोर्टर्स को टैकरों के स्मूथ मूवमेंट के संबंध में आवश्यक सूचना दे दी गई है. सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरने वाले प्लांट को भी सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति दी गई है. इतना ही नहीं, सरकार ने इंडस्ट्रियल यूज में आने वाले सिलेंडरों के मेडिकल ऑक्सीजन के लिए इस्तेमाल की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें:- हवा के जरिए फैल रहा कोरोना, आखिर ये बात हुई सच

एक दिन में मिले 2.17 नए मरीज

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है. वहीं इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई है. 

देशभर में 15.69 लाख एक्टिव केस

देश में 19 सितंबर, 2020 के बाद से एक दिन में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं. संक्रमण के मामलों में लगातार 37वें दिन वृद्धि हुई है. देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 87.80 प्रतिशत रह गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news