पीएम मोदी ने सार्क देशों से कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान
Advertisement
trendingNow1653463

पीएम मोदी ने सार्क देशों से कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान

मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि सार्क देशों के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई जाए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सार्क देशों के सामने कोरोना वायरस (Corona Virus) की रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास करने का प्रस्ताव रखा है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके सार्क (SAARC) देशों यानी पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और अफगानिस्तान से कोरोना के खिलाफ एक साथ आने का आह्वान किया है. सार्क संगठन में कुल 7 देश है. भारत सार्क संगठन का सातवां देश है.

  1. पीएम मोदी ने सार्क देशों को दिया कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का प्रस्ताव
  2. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर चर्चा का सुझाव दिया
  3. सार्क देशों में विश्व की बहुत बड़ी आबादी रहती है

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारा ग्रह COVID-19 नॉवेल कोरोनावायरस से जूझ रहा है. विभिन्न स्तरों पर सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण एशिया जो दुनिया की आबादी की एक महत्वपूर्ण संख्या का घर है, उसको यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ हैं.'

पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि सार्क देशों के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई जाए. हम हमारे नागरिकों को स्वस्थ्य रखने के तरीकों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर सकते हैं. हम एक साथ मिलकर दुनिया के सामने एक उदाहरण निर्धारित कर सकते हैं और स्वस्थ्य ग्रह में योगदान कर सकते हैं.'

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 114 देशों में अब तक 1,28,392 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 4,728 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं सिर्फ भारत में अब तक वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि संक्रमित लोगों का आकड़ा 75 पहुंच चुका है.  

Trending news