रेल दुर्घटना, पेपर लीक, दूध-दाल महंगे; राहुल गांधी ने गिनवाए NDA सरकार के पहले 15 दिन के 10 मुद्दे
Advertisement
trendingNow12306088

रेल दुर्घटना, पेपर लीक, दूध-दाल महंगे; राहुल गांधी ने गिनवाए NDA सरकार के पहले 15 दिन के 10 मुद्दे

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह 'मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं'. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं.

रेल दुर्घटना, पेपर लीक, दूध-दाल महंगे; राहुल गांधी ने गिनवाए NDA सरकार के पहले 15 दिन के 10 मुद्दे

Rahul Gandhi Attack on PM Modi: 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया है और इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अलग अंदाज में नजर आए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी (Narendra Modi) पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और संसद के अंदर शपथ के दौरान संविधान की प्रतियां दिखाई. इसके साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी 'मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं' और अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान पर हमला स्वीकार नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी ने गिनवाए NDA सरकार के पहले 15 दिन 10 मुद्दे

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'एनडीए (NDA) के पहले 15 दिन! 1. भीषण ट्रेन दुर्घटना. 2. कश्मीर में आतंकवादी हमले. 3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा. 4. NEET घोटाला. 5. NEET PG निरस्त. 6. UGC NET का पेपर लीक. 7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे. 8. आग से धधकते जंगल. 9. जल संकट. 10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें. Psychologically backfoot पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमें लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. 'इंडिया' गठबंधन का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा.' इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं. हम संविधान पर यह हमला नहीं होने देंगे.' उनका यह भी कहना था, 'यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है.'

संविधान की प्रतियां लेकर विपक्ष ने किया मार्च

नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया. यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Trending news