पीएम मोदी मौन तोड़ें और सुषमा, राजे का इस्तीफा लें : कांग्रेस
Advertisement

पीएम मोदी मौन तोड़ें और सुषमा, राजे का इस्तीफा लें : कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मामले पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह ललित मोदी मुद्दे पर उनसे अपनी चुप्पी तोड़ने की अपेक्षा करते हैं और उन्हें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांगना चाहिए।

पीएम मोदी मौन तोड़ें और सुषमा, राजे का इस्तीफा लें : कांग्रेस

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मामले पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह ललित मोदी मुद्दे पर उनसे अपनी चुप्पी तोड़ने की अपेक्षा करते हैं और उन्हें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांगना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ललित मोदी मुद्दे का उल्लेख करते हुए यहां कहा, ‘एक तरफ प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने और भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके वरिष्ठ सहयोगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उस व्यक्ति का समर्थन कर रही हैं जिसने देश का कानून तोड़ा है और जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मामले दर्ज किए हैं।’ 

रमेश ने आरोप लगाया कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख भगोड़ा हैं। रमेश ने विदेश मंत्री पर पद के दुरपयोग और हितों के टकराव का आरोप लगाया जबकि राजे के पुत्र के ललित मोदी के साथ वित्तीय लेन-देन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और कालाधन के बारे में बोला है लेकिन यहां स्पष्ट दोहरे मापदंड का मामला है। कांग्रेस उम्मीद करती है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बाद प्रधानमंत्री का मौन व्रत टूटेगा और प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे और कुछ ठोस कदम भी उठाएंगे।’ 

रमेश ने कहा कि पिछले पांच दिनों में कांग्रेस ने भाजपा से 34 सवाल पूछे लेकिन किसी का भी जवाब नहीं आया है। रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को मौन तोड़ना चाहिए और सुषमा स्वराज तथा वसुंधरा राजे का इस्तीफा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘देश के हित में जितना जल्द विदेश मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री का इस्तीफा होगा उतना बेहतर होगा।’ 

रमेश ने तेदेपा और टीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि भाजपा की सहयोगी तेदेपा और टीआरएस जो भाजपा का सहयोगी बनने की उम्मीद कर रही है इस मुद्दे पर पूरी तरह से मौन हैं। हम उनकी स्थिति को जानना चाहते हैं।’

Trending news