PM Modi Speech Highlights: मोदी 3.0! हमारा तीसरा टर्म अब दूर नहीं... राज्यसभा में PM मोदी ने भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow12098501

PM Modi Speech Highlights: मोदी 3.0! हमारा तीसरा टर्म अब दूर नहीं... राज्यसभा में PM मोदी ने भरी हुंकार

PM Modi Speech In Rajya Sabha: राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव की चर्चा का जवाब दे रहे थे.

PM Modi Speech Highlights: मोदी 3.0! हमारा तीसरा टर्म अब दूर नहीं... राज्यसभा में PM मोदी ने भरी हुंकार

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्‍यसभा में कांग्रेस पर करारे प्रहार किए. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले संसद में संभवत: अपने आखिरी भाषण में पीएम मोदी ने नाम ले-लेकर कांग्रेस को चिढ़ाया. जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए मोदी ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. पीएम ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि 'जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.' इससे पहले, पीएम मोदी के सदन में पहुंचते ही सदस्यों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. पीएम मोदी बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे थे. उनके संबोधन के बाद सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे. पढ़ें, पीएम मोदी के संबोधन का हर अपडेट

राज्यसभा में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज मध्यम वर्ग के लाखों बच्चे पढ़ने के लिए विदेश चले जाते हैं. मैं वो स्थिति देश में लाना चाहता हूं कि मेरे बच्चों के लाखों रुपये बच जाएं. बेस्ट से बेस्ट यूनिवर्सिटी मेरे देश में हो, उच्चतम शिक्षा उन्हें देश में ही मिले.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब हम कहते हैं कि 25 करोड़ लोगों को हम गरीबी से बाहर लेकर आए हैं तो कुतर्क दिया जाता है कि 80 करोड़ को अनाज क्यों देते हो? जब कोई बीमार व्यक्ति अस्पताल से बाहर आता है तब भी कुछ दिन खाने में परहेज करने को कहा जाता है ताकि कोई संकट फिर से ना आ जाए. इसलिए हमने गरीबों को मजबूत होने का समय दिया है कि कहीं फिर से वे उसमें डूब ना जाए... इसलिए हम अनाज दे रहे हैं और देते रहेंगे.'

- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा तीसरा टर्म अब दूर नहीं है... कुछ लोग इसे मोदी 3.0 कह रहे हैं. मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए पूरी शक्ति लगा देगा.' इसके बाद पीएम मोदी ने अगले पांच के कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की.

- पीएम मोदी ने कहा, 'एक राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हम सबके लिए एक प्रेरणा देने वाली इकाई है. देश का कोई अंग विकास से वंचित रह जाएगा तो भारत विकसित नहीं हो पाएगा. लेकिन आज राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रही हैं.'

- राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर तंज- "कांग्रेस ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है, अभी वो नॉन स्टार्टर है. न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है."

- आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास. हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलेंगे. मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है: पीएम मोदी

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोरोना में दुनिया पर इतना बड़ा संकट आया. ऐसे संकट समय में मैंने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 बैठकें की. एक-एक बात विचार करके साथ लेकर के सभी राज्यों के सहयोग से केंद्र और राज्य ने काम किया. दुनिया जिस मुसीबत को झेल नहीं पाई उसे हमने मिलकर देश को बचाने के लिए जो हो सकता था किया. राज्यों को भी उसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है."

- पीएम मोदी ने कहा, "जिस BSNL को कांग्रेस ने तबाह करके छोड़ा था, वो आज मेड इन इंडिया 4जी, 5जी की ओर आगे बढ़ रहा है और दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है. HAL के लिए इतने भ्रम फैलाए, आज रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग और रेवेन्यू जनरेट कर रहा है. कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी HAL है. कहां छोड़ा था, कहां हमने पहुंचाया है. LIC को लेकर भी ऐसी अफवाह फैलाई गई. मैं सीना तानकर सुनाना चाहते हूं, आज LIC के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं."

- सरकारी कंपनियों को डुबोने के विपक्ष के आरोपों का भी पीएम मोदी ने जवाब दिया. हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL), भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आदि PSUs का जिक्र कर मोदी ने कहा कि भ्रम फैलाया गया, हकीकत कुछ और है. पीएम ने कहा कि 'यूपीए सरकार में कांग्रेस ने बीएसएनएल-एमटीएनएल को बर्बाद किया, एचएएल की दुर्दशा की, एयर इंडिया को तबाह किया. एलआईसी को लेकर कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर है.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी. दूसरी ओर हमारे 10 वर्षों में भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है. हमारे 10 साल बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद रखे जाएंगे.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस जन्म से ही दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की सबसे बड़ी विरोधी रही है. कभी-कभी मेरे मन में सवाल आता है कि अगर बाबा साहब नहीं होते तो क्या एससी/एसटी को आरक्षण नहीं मिलता.'

- पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से 4 सबसे बड़ी जातियों के विषय में हम सबको संबोधित किया था. ये 4 जातियां हैं - युवा, नारी, गरीब और हमारे अन्नदाता. हम जानते हैं कि इनकी समस्याएं और सपने एक समान है. इन चारों वर्गों की समस्याओं के समाधान के रास्ते भी एक समान ही हैं.'

- पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के सैम पित्रोदा पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, "इनके एक मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हैं जो पिछले चुनाव में 'हुआ तो हुआ' के लिए फेमस हो गए थे. कांग्रेस के परिवार के काफी करीबी हैं. उन्‍होंने अभी संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान को छोटा करने का प्रयास किया है.

- पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन!  हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं.'

- नेहरू जी ने जो कहा वो कांग्रेस के लिए हमेशा से पत्थर की लकीर होता है. दिखावे के लिए आप कुछ भी कहें, लेकिन आपकी सोच ऐसे कई उदाहरणों से सिद्ध होती है.  कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के SC/ST, OBC को सात दशकों तक उनके अधिकारों से वंचित रखा: PM मोदी

fallback
राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन

- पीएम मोदी ने कहा, 'नेहरू जी कहते थे कि अगर SC/ST, OBC को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यहीं है. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते.'

- एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि "मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए." इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है: पीएम मोदी

- पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि नेहरू ने उस चिट्ठी में लिखा कि 'मैं आरक्षण के खिलाफ हूं, खासकर नौकरियों में.' मोदी ने कहा, 'अगर SC, ST, OBC को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी काम का स्तर गिर जाएगा...'

- पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसका परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा. इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया. इसका नेतृत्व कहां होता था, ये दुनिया भलीभांति जानती है.'

- पीएम मोदी ने कहा, 'जिस कांग्रेस ने OBC को पूरी तरह आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया, बाबा साहेब को भारत रत्न के लायक नहीं माना, अपने ही परिवार को भारत रत्न देते रहे, जिस कांग्रेस ने देश के चौक-चौराहों पर अपने ही नाम लिख दिए... जिस कांग्रेस के नेता की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं!'

- जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है. अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं: पीएम मोदी

- पीएम मोदी ने कहा, "मुझे पिछले साल की घटना याद है. हम उस सदन में बैठते थे और देश के पीएम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती थी... आज भी आप न सुनने के तैयार के साथ आए हैं. लेकिन आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते. देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई है... मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं.."

- राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा (लोकसभा चुनाव 2024 में) पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें सुरक्षित करने में सक्षम हों.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी..."

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं..."

कांग्रेस पर खूब बरस रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'जिस कांग्रेस ने सत्ता के लिए सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को रातों रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को जेल की सलाखों में बंद कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी, जिस कांग्रेस ने देश को तोड़ने का नैरेटिव सेट किया... इतना तोड़ा अब भी चैन नहीं है, अब उत्‍तर और दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दिए जा रहे हैं.'

पीएम मोदी ने खरगे पर साधा निशाना

राज्यसभा में संबोधन की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि खरगे जी ने बड़ी शांति से बोला, काफी समय लिया... मैं सोच रहा था कि इतनी आजादी मिली कैसे? बाद में मुझे ध्‍यान में आया कि दो स्पेशल कमांडर जो रहते हैं, उस दिन नहीं थे. और इसलिए बहुत भरपूर फायदा... स्वतंत्रता का... खरगे जी ने उठाया... मुझे लगता है कि उस दिन खरगे जी ने सिनेमा का एक गाना सुना होगा... ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा...'

TMC के बहाने कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से चुनौती आई कि 40 सीटें भी नहीं आएंगी. उन्‍होंने तंज भरे लहजे में कहा कि 'मैं प्रार्थना करता हूं क‍ि आप 40 बचा पाएंगे.'

लोकसभा में सोमवार को विपक्ष पर बरसे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार को विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए तगड़ा जवाब देते हुए कहा, 'देश को एक अच्छे और स्वस्थ्य विपक्ष की बहुत जरूरत है. देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. हालत देखिए खड़गे जी इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए. गुलाम नबी जी पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. ये सब एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने के चक्कर में दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news