PM Modi Visit Assam: असम दौरे पर पीएम मोदी, बोले- अब बम की नहीं तालियों की आती है आवाज
Advertisement

PM Modi Visit Assam: असम दौरे पर पीएम मोदी, बोले- अब बम की नहीं तालियों की आती है आवाज

PM Modi Visit Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दीफू में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी असम को 7 नए अस्पतालों की सौगात देंगे.

PM Modi Visit Assam: असम दौरे पर पीएम मोदी, बोले- अब बम की नहीं तालियों की आती है आवाज

PM Modi Visit Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दीफू में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी असम को 7 नए अस्पतालों की सौगात देंगे.

पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे जब-जब आपके बीच आने का मौका मिला है, आपका भरपूर प्यार, आपका अपनापन देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ईश्वर का आशीर्वाद मिल रहा है. इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, वो भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में आए हैं, इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.'

लचित बोरफुकान को किया याद

उन्होंने कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जन्मजयंति भी मना रहे हैं. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है. कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं.

'नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का है शिलान्यास'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी हो, वहां सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करते हैं. आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की धरती पर फिर से सशक्त हुआ है. आज जो शिलान्यास के कार्यक्रम हुए हैं, ये सिर्फ किसी इमारत का शिलान्यास नहीं है, ये यहां नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है. उच्च शिक्षा के लिए अब यहीं पर उचित व्यवस्था होने से अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएगा.

'2014 के बाद नार्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'असम की स्थायी शांति और तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था. उसको जमीन पर उतारने का काम आज तेज गति से चल रहा है. हथियार छोड़कर जो साथी राष्ट्र निर्माण के लिए लौटे हैं, उसके पुनर्वास के लिए भी बेहतर काम किया जा रहा है. आप सभी ने बीते दशकों में एक लंबा समय बहुत मुश्किलों से गुजारा है. लेकिन 2014 के बाद नार्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं, लोगों का विकास हो रहा है.

'AFSPA को नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से हटाया'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश ये देख रहा है कि बीते सालों में हिंसा, अराजकता और अविश्वास की दशकों पुरानी समस्याओं का कैसे समाधान किया जा रहा है. पहले जब इस क्षेत्र की चर्चा होती थी, तो कभी बम और कभी गोली की आवाज सुनाई देती थी. लेकिन आज तालियां गूंज रही हैं. उन्होंने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट में सरकार और समाज के सामुहिक प्रयासों से जैसे-जैसे शांति लौट रही है, वैसे-वैसे पुराने नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. लेकिन बीते 8 सालों के दौरान स्थाई शांति और बेहतर कानून व्यवस्था लागू होने के कारण हमने AFSPA को नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से हटा दिया है.'

'सीमा से जुड़े मामलों का समाधान खोजा जा रहा है'

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ आज सीमा से जुड़े मामलों का समाधान खोजा जा रहा है. असम और मेघालय के बीच बनी सहमति दूसरे मामलों को भी प्रोत्साहित करेगी. इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास की आकांक्षाओं को बल मिलेगा. बोडो अकॉर्ड हो या फिर कार्बी आंगलोंग का समझौता, लोकल सेल्फ गवर्नेंस पर हमनें बहुत बल दिया है. केंद्र सरकार का बीते 7-8 साल से ये निरन्तर प्रयास रहा है कि स्थानीय शासन की संस्थाओं को सशक्त किया जाये, अधिक पारदर्शी बनाया जाए.

LIVE TV

Trending news