पीएम मोदी ने मां, आदिवासियों और दिव्यांगों के साथ मनाया जन्मदिन
Advertisement

पीएम मोदी ने मां, आदिवासियों और दिव्यांगों के साथ मनाया जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्मदिन पर अपनी मां हीराबा का आशीर्वाद लिया और आदिवासियों एवं दिव्यांग्यों के साथ खुशियां बांटी। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।

पीएम मोदी ने मां, आदिवासियों और दिव्यांगों के साथ मनाया जन्मदिन

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्मदिन पर अपनी मां हीराबा का आशीर्वाद लिया और आदिवासियों एवं दिव्यांग्यों के साथ खुशियां बांटी। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।

मोदी ने यहां रायसन इलाके में स्थित अपने भाई पंकज मोदी के घर पर मां हीरा बा से आशीर्वाद लिया। 17 सितंबर, 1950 को जन्मे नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी आज 66 साल के हो गए। पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसी सुरक्षा या अधिकारी के बगैर अपनी मां से मिलने गए। उन्होंने 97 वर्षीय मां के पास करीब 25 मिनट गुजारे। मां से मुलाकात के बाद वह राजभवन गए। वह गृह प्रदेश गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान राजभवन में ही रूके हैं। बाद में उन्होंने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आदिवासियों तथा दिव्यांगों के साथ बातचीत की।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद असांरी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरूआत करे।’ 

मुखर्जी ने कहा, ‘ईश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दें।’ राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को धन्यवाद देता हूं।’ 

वेनेजुएला के दौरे पर गये उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी मोदी को बधाई दी। उपराष्ट्रपति की बधाई पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की शुभकामनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’ राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई।’ इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘बहुत धन्यवाद राहुल जी।’ भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने गांधीनगर में राजभवन में मोदी से खुद मिल कर उन्हें बधाई दी। मोदी ने प्रधान न्यायाधीश ठाकुर को भी बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधान न्यायाधीश ठाकुर से मुलाकात हुई। उनकी शुभकामनाओं के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’ 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी को एक गौरवान्वित मित्र और आभारी राष्ट्र की तरफ से जन्मदिन की बधाई।’ इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘आपका धन्यवाद। इन शब्दों से अभिभूत हूं।’ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के 66वें जन्मदिन पर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’ मोदी ने जवाब दिया, ‘धन्यवाद, वीरभद्र जी।’ 

भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘टेलीफोन पर बातचीत के दौरान आडवाणी जी से आशीर्वाद और जन्मदिन की बधाई मिली।’ एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत बधाई। वसुधैव कुटुंबकम।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपसे पूरी तरह सहमत और शुभकामना के लिए आपका धन्यवाद।’ 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। 66 नाबाद मुबारक। कृपया अपने जीवन में शतक बनाइए और इस सदी को भारत की सदी भी बनाइए।’ मोदी ने जवाब दिया, ‘सहवाग जी, आपका बहुत आभार। साथ मिलकर हम इसे भारत की सदी बनाना है और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।’ 

तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘आपकी दूरदृष्टि, नागरिकोन्मुखी नीतियों और आम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने एवं कुशल भारत विकसित करने के आपके मिशन ने भारत को विभिन्न फलकों पर अहम स्थान पर पहुंचाया है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत को वैश्विक नेता बनाने के लिए आपकी उत्कृष्ट सेवा के वास्ते मैं आपके लंबे, खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’ 

मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा, ‘आपके जन्मदिन की खुशी के इस मौके पर मुझे आपको आने वाले साल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देने में बहुत हर्ष महसूस हो रहा है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर देश और जनता की सेवा के लिए आपको सालों तक अच्छा स्वास्थ्य एवं ताकत प्रदान करें।’

Trending news