चुनावी मैदान में उतरेंगे PM मोदी, 7 फरवरी की जनसभा के लिए तैयार किया ये प्लान
Advertisement
trendingNow11089538

चुनावी मैदान में उतरेंगे PM मोदी, 7 फरवरी की जनसभा के लिए तैयार किया ये प्लान

पीएम मोदी 7 फरवरी को बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. UP चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को मतदान होना है जिसे देखते हुए पीएम मोदी की सभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

चुनावी मैदान में उतरेंगे PM मोदी, 7 फरवरी की जनसभा के लिए तैयार किया ये प्लान

नई दिल्ली: 5 प्रदेशों में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं. पीएम मोदी 7 फरवरी को बिजनौर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. UP चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को मतदान होना है जिसे देखते हुए पीएम मोदी की सभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि आज प्रधानमंत्री हैदराबाद में हैं.

  1. UP चुनाव में उतरेंगे पीएम मोदी
  2. 7 फरवरी को बिजनौर में जनसभा को करेंगे संबोधित
  3. 10 फरवरी को होना है पहले चरण का मतदान

पहले चरण के लिए तैयार पीएम मोदी

बिजनौर में पीएम फिजिकल हाइब्रिड रैली करेंगे. इस दौरान वे 3 जिलों को कवर करेंगे. इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा जिलों की 18 विधानसभाओं को टारगेट किया जाएगा. इस दौरान चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों को देखते हुए लगभग एक हजार कार्यकर्ता इस रैली का हिस्सा होंगे, वहीं अन्य तमाम लोगों से पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, डॉक्टर ने बताया कैसी है सिंगर की हालत

उत्तराखंड में वर्चुअल संवाद

इसके बाद पीएम उत्तराखंड की जनता से 7 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसमें 2 जिलों की जनता होगी. जोकि हरिद्वार और देहरादून है. इसमें लगभग 14 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा.

7 चरणों में होने हैं UP में चुनाव

आपको बता दें कि UP में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होना है और 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होगा. इन सभी का परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा.

 

LIVE TV

Trending news