जम्मू कश्मीर दौरे पर जाएंगे PM मोदी, कश्मीरी पंडितों से मुलाकात का प्लान
Advertisement

जम्मू कश्मीर दौरे पर जाएंगे PM मोदी, कश्मीरी पंडितों से मुलाकात का प्लान

PM Narendra Modi: इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले हैं, जहां वह कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महीने के अंत में जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे जो कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश की उनकी पहली यात्रा होगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

  1. जम्मू कश्मीर जाएंगे प्रधानमंत्री 
  2. 24 अप्रैल को करेंगे दौरा
  3. कश्मीरी पंडितों की सुनेंगे समस्याएं

इस तारीख को पहुंचेंगे कश्मीर

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने यहां कश्मीरी पंडितों के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सांबा में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: सिलेबस में पढ़ाई जा रहीं दहेज की खूबियां? किताब की ऐसी बातों को पढ़कर खौलेगा खून

कश्मीरी पंडितों से होगी बात

कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री और कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच बैठक के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे अपनी चिंताओं को उनके समक्ष उठा सकें. अगस्त 2019 में केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करते हुए इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. 

LIVE TV

Trending news